मौसम ने बरपा कहर, फसलों को हुआ नुकसान
Feb 8, 2019, 2:05 PM IST
बीती रात तेज बारिश के साथ चक्रवर्ती तूफान आने के कारण सोनीपत जिले में मौसम ने जमकर कहर बरपा। तूफान के बाद गांव के कई मकानों की छत गिर गई और ग्रामीण घायल हो गये। तूफान कि चपेट में ट्रैक्टर और कारें भी आयी और बिजली के पोल और पेड़ टूट गए है।
जिले में हुए नुकसान का जायजा सरकारी अफसर ले रहे हैं और उनका कहना है कि वो अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकता है कि जिले में कुदरत का कहर किस तरह बरपा है। बीती देर रात गांव में बारिश के साथ चक्रवर्ती तूफान आया और तूफान ने गांव के हालात ऐसे किये है। वहीं तूफान ग्रामीणों से भरी हुई कार भी चपेट में आए। इसमें 4 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीण सरकार से मुआवजे के लिए गुहार लगा रहे हैं।