अब राजभर की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। क्योंकि विधायकों के बगावत कर भाजपा के पाले में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि राजभर ने इशारों में विधायकों से कह दिया है कि जिसे जहां जाना है वह वहां चला जाए। जानकारी के मुताबिक तीन विधायक त्रिवेणी राम, कैलाशनाथ सोनकर और रामानंद बौद्ध पार्टी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं।
एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार को समर्थन दे रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर को मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। अब योगी राजभर को एक और झटका देने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजभर से नाराज चल रहे उनकी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ ओपी राजभर को लेकर काफी अरसे से नाराज चल रहे थे। लेकिन सहयोगी दलों के साथ गठबंधन को धर्म को निभाते हुए योगी ने कभी राजभर के खिलाफ कुछ नहीं बोला। हालांकि योगी ने राजभर को बुलाकर कई बार उनसे बातचीत कर नाराजगी को दूर करने की कोशिश की, लेकिन राजभर ने योगी के खिलाफ मोर्चा जारी रखा।
सोमवार को ही योगी ने ओपी राजभर के कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया। राजभर के साथ ही पार्टी के कई नेताओं को राज्यमंत्री के दर्जे से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि सुभासपा में भी राजभर को लेकर नेता नाराज चल रहे हैं। जिसका लाभ बीजेपी को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा कि राजभर की कार्यप्रणाली को लेकर सुभासपा के तीन विधायक उनसे नाराज रहे हैं। लिहाजा अब इन विधायकों पर योगी की नजर है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
असल में ये तीनों विधायक बीजेपी के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे। लेकिन राजभर की जिद्द के कारण इनकी एक नहीं चली। हालांकि राजभर ने बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा। जिसके बाद तो ये तय माना जा रहा था कि उन्हें योगी कैबिनेट से बाहर करेंगे। अब राजभर की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं।
क्योंकि विधायकों के बगावत कर भाजपा के पाले में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि राजभर ने इशारों में विधायकों से कह दिया है कि जिसे जहां जाना है वह वहां चला जाए। जानकारी के मुताबिक तीन विधायक त्रिवेणी राम, कैलाशनाथ सोनकर और रामानंद बौद्ध पार्टी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं।
Last Updated May 22, 2019, 11:14 AM IST