लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के वरिष्ठ अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्य के 21 सीनियर आईएएस अफसरों को प्रमोशन देकर उन्हें अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती देने का फैसला किया है। राज्य सरकार के इस फैसले से 1988 और 89 बैच के 21 आईएएस अफसरों को लाभ मिलेगा और इन अफसरों का रूतबा बढ़ेगा और ये अपर मुख्य सचिव बनेंगे।.

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के प्रमोशन की फाइल को मंजूरी दे दी है और अब राज्य के 1988 और 1989 बैच के 21 अफसर अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात होंगे। हालांकि इस अफसरों के प्रमोशन के बाद राज्य में अन्य अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि राज्य में 21 प्रमुख सचिवों के अपर मुख्य सचिव बनने के बाद अन्य अफसर प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किए जाएंगे। राज्य में 1988 और 1989 बैच के 21 अफसरों के अपर मुख्य सचिव बनने के बाद अफसरों में खुशी है।

असल में राज्य में तीन साल पहले अपर मुख्य सचिव का पद सृजित कर दिया गया था।  आईएएस अफसरों का कहना था कि राज्य में अपर मुख्य सचिवों का पद नहीं है।  जबकि अन्य राज्यों में ये पद है। लिहाजा आईएएस अफसर एसोशिएशन की मांग पर सरकार ने राज्य में इस पद को सृजित कर अफसरो को तोहफा दिया था।

ये अफसर बनेंगे अपर मुख्य सचिव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद राज्य के 21आईएसएस अफसर अपर  मुख्य सचिव बनेंगे। जानकारी के मुताबिक राज्य में डॉ रजनीश दुबे, आलोक कुमार, राजन शुक्ला, रामी रेड्डी,मनोज सिंह, नवनीत सहगल, टी.वेंकटेश, जूथिका पाटणकर, अरविंद कुमार, राधा एस चौहान, एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा के अलावा प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन, सुरेश चंद्रा, संजय भूस रेड्डी और अनिल कुमार अपर मुख्य सचिव बनेंगे।