प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे बड़े फैसला माना जा रहा है कि क्योंकि स्नातक स्तर पर बालिकाएं अपने मतदान का प्रयोग करती हैं। योगी सरकार की इस सुमंगल योजना के तहत बेटियों के लिए 15 हजार का पैकेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बड़ा अहम फैसला किया है। इससे राज्य की करोड़ो छात्राओं को फायदा मिलेगा। असल में योगी सरकार ने राज्य में सुमंगल योजना को शुरू करने का फैसला किया है। जिसके तहत राज्य की बेटियों को स्नातक की पढ़ाई तक राज्य सरकार के द्वारा 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर आपकी आय मासिक 25 हजार रुपये है तो इस स्कीम का लाभ आपको भी मिल सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे बड़े फैसला माना जा रहा है कि क्योंकि स्नातक स्तर पर बालिकाएं अपने मतदान का प्रयोग करती हैं। योगी सरकार की इस सुमंगल योजना के तहत बेटियों के लिए 15 हजार का पैकेज दिया गया है। इसके तहत बेटी को जन्म पर उसके खाते में 2000 रुपया, 1 वर्ष तक होने पर 1000 रुपया, कक्षा एक में प्रवेश लेने पर 2000 रुपया, कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपया और कक्षा 9 में छात्रा के प्रवेश पर उसके खाते में 3 हजार रुपया जमा किया जायेगा।
हालांकि राज्य सरकार ने इसके लिए कन्या के पिता की वार्षिक आय प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। इससे पहले योगी सरकार राज्य के साधु संतों के लिए भी पेंशन का ऐलान कर चुकी है। असल में राज्य की योगी सरकार दक्षिण भारतीय राज्यों में चल रही योजनाओं के तर्ज पर ही इस योजना को शुरू किया है। असल में राज्य की योगी सरकार ने अपने तीसरे बजट में यूपी की बेटियों के लिए इस योजना का ऐलान किया था। लेकिन अब कैबिनेट से पारित हो जाने के बाद इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट में 1200 करोड़ का प्रावधान भी किया था और इस फैसले के बाद 25 हजार रुपए महीना कमाने वाले परिवारों को इसका फायदा मिल सकेगा। इस योजना के लाभार्थी के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
Last Updated Mar 3, 2019, 12:00 PM IST