उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने दिवाली के वक्त विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर इसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तौर पर विकसित कर दिया था।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने दिवाली के वक्त विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर इसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तौर पर विकसित कर दिया था। अब योगी सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए योगी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
भले ही अयोध्या में अभी तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया है। लेकिन योगी सरकार अयोध्या में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर देश की जनता को अपनी तरफ खींच रही है। योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की बड़ी मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया था। लेकिन अब लोकसभा चुनावों से पहले योगी सरकार ने अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात दी है। इससे पहले योगी सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट विकसित करने की योजना बनायी है। सरकार पहले मथुरा में भी एयरपोर्ट बनाने की पहल कर चुकी है।
प्रदेश में योगी सरकार बनने के साथ ही अयोध्या पर सरकार ने फोकस करना शुरू कर दिया था। अपने पहले साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने अयोध्या में राम बरात का आयोजन किया। जिसमें इस बारात का स्वागत स्वयं योगी ने अयोध्या जाकर किया। चुनावों से पहले योगी सरकार का ये बड़ा फैसला माना जा रहा है। अयोध्या को मिली एयरपोर्ट की सौगात से अयोध्यावासी काफी खुश हैं। क्योंकि इससे जिले में पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए 6 अरब 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर देर रात मुहर लगाई। इससे पहले योगी सरकार फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या रख चुकी है। आज ही योगी को प्रयागराज में जाना हैं। जहां भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं।
Last Updated Feb 13, 2019, 12:37 PM IST