समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान का रामपुर में कई एकड़ में फैला एक रिसार्ट है। इस रिसोर्ट के लिए आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई है। जिसका मालिकाना हक सिंचाई विभाग का है। जिसके लिए सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दिया है।
जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन कब्जाने के मामले में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के बाद अब योगी सरकार की ढेड़ी नजर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के रामपुर में कई एकड़ में बने हमसफर रिसोर्ट पर पड़ गयी है। अब योगी सरकार इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इसके लिए सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दे दिया है। क्योंकि रिसोर्ट का अधिकांश हिस्सा अवैध जमीन पर बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान का रामपुर में कई एकड़ में फैला एक रिसार्ट है। इस रिसोर्ट के लिए आजम खान ने एक हजार गज से ज्यादा नाले की जमीन कब्जाई है।
जिसका मालिकाना हक सिंचाई विभाग का है। जिसके लिए सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस दिया है। अगर आजम खान इसे तोड़ते नहीं तो उनके रिसोर्ट को सील कर नाले पर किया गया निर्माण तोड़ दिया जाएगा।
सिंचाई विभाग के मुताबिक पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से शिकायत की थी कि आजम खान ने सिंचाई विभाग जमीन पर अतिक्रमण किया है। इसके बाद मौका मुआयना किया गया। जिसके बाद ये तथ्य सामने आए हैं कि हमसफर रिसोर्ट ने बड़कुसिया नाले पर अवैध निर्माण कराया है।
जिसकी गाटा संख्या 129 है इसमें 1000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया। इस नाले को हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवारी में डाल लिया गया है। फिलहाल अभी इसके लिए नोटिस दिया गया है। लेकिन अगर तय समय में ये अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उसे तोड़कर रिसोर्ट को बंद कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रामपुर के एसडीएम कोर्ट ने भी आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ने का आदेश दिया था। जिसके तहत ये गेट पीडब्लूडी की सड़क पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। फिलहाल रामपुर के अजीमनगर थाने में आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के कई मामले दर्ज कर दिए गए हैं।
वहीं कुछ दिन पहले आजम खान के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल पर हो रहे अवैध निर्माण को भी रोक दिया गया था। यही नहीं रामपुर में आजम खान के समधी का अवैध होटल रामपुर विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया था।
Last Updated Jul 30, 2019, 12:12 PM IST