असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एनएसजी कमांडो की सुरक्षा तो मिली है साथ ही यूपी पुलिस की सुरक्षा उनके चारों ओर रहती है। लेकिन वह आतंकियों के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले भी उनकी सुरक्षा मजबूत रहती थी। लेकिन अब भाजपा के स्टार प्रचारक होने कारण और यूपी की सीएम होने के नाते उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। लिहाजा अब मुख्यमंत्री कार्यालय यानी लोकभवन की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ फुलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को बुलेटप्रूफ बनाया जा रहा है। फिलहाल सीआईएसएफ उनकी सुरक्षा का खाका तैयार कर रही है और इसके बाद सीआईएसएफ यूपी एटीएस को सीएम की सुरक्षा की ट्रेनिंग भी देगी।
असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एनएसजी कमांडो की सुरक्षा तो मिली है साथ ही यूपी पुलिस की सुरक्षा उनके चारों ओर रहती है। लेकिन वह आतंकियों के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले भी उनकी सुरक्षा मजबूत रहती थी।
लेकिन अब भाजपा के स्टार प्रचारक होने कारण और यूपी की सीएम होने के नाते उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है। लिहाजा अब उनकी सुरक्षा का खाका सीआईएसएफ तैयार कर रही है। जिसके जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ किया जाएगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने खाका खींचा है। जिसके तहत लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए जाएंगे। लोकभवन की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों को सीआईएसएफ ट्रेनिंग दी। ताकि वह विपरीत परिस्थितियों में बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकें।
सीआईएसएफ ने रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक लोकभवन स्थित सीएम कार्यालय में बुलेटप्रूफ शीशे, केंद्रीयकृत सीसीटीवी कंट्रोल रूम तथा केंद्रीयकृत पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। सीआईएसएफ की रिपोर्ट के मुताबिक लोकभवन की सुरक्षा में दो क्यूआरटी, एक उप निरीक्षक और 10 आरक्षियों को सीआईएसएफ एटीएस की ट्रेनिंग देगी।
यही नहीं सीआईएसएफ की सिफारिश पर पावर फेंसिंग की जगह अन्य लेजर आधारित इंटूजन डिटेक्शन सिस्टम लगाए जाएंगे। वाच टावर को ग्रेनेड से भी नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए वाच टावरों को नेट से कवर किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में यूपी पुलिस के कमांडो के साथ ही पुलिस के जवान लगे होते हैं। इसके वावजूद अब सीआईएसएफ उनकी सुरक्षा को मजबूत करने जा रही है।
Last Updated Aug 11, 2019, 9:25 AM IST