मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में जितने केस सामने आए हैं उसमें बड़ा हिस्सा तब्लीगी जमात से जुड़े के हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों को बीमारी छिपाई है और फैलाई है उनके खिलाफ राज्य सरकार कार्यवाही करेगी। योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोनावायरस महामारी को लेकर कोरोना के लिए बनाई की प्रबंधन टीम -11' के साथ बैठक की।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलाने में तब्लीगी जमात के भूमिका रही है और उनके खिलाफ राज्य सरकार कार्यवाही करेगी। क्योंकि बीमारी को छिपाना एक अपराध है। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने अगर बीमारी नहीं छिपाई होती तो राज्य में संक्रमण पर काफी पहले ही नियंत्रण किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में जितने केस सामने आए हैं उसमें बड़ा हिस्सा तब्लीगी जमात से जुड़े के हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों को बीमारी छिपाई है और फैलाई है उनके खिलाफ राज्य सरकार कार्यवाही करेगी। योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोनावायरस महामारी को लेकर कोरोना के लिए बनाई की प्रबंधन टीम -11' के साथ बैठक की। शनिवार को ही योगी आदित्यनाथ ने तब्लीगी जमात की की भूमिका को लेकर निंदा की थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी बीमारी को छिपाना निश्चित ही अपराध है। संक्रामक बीमारी को छिपाना एक अपराध है और यह अपराध तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पिछले महीने दिल्ली में जमात मण्डली में भाग लेने वालों ने इस बीमारी के बारे में खुलासा किया होता तो राज्य सरकार में काफी हद तक कोरोनोवायरस का संक्रमण कम किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिन्होंने राज्य में कोरोना का संक्रमण को फैलाया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले साल 13 से 24 मार्च के बीच कम से कम 16,500 लोगों ने निज़ामुद्दीन में जमात के मुख्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
जिसके बाद ये लोग पूरे देश में फैल गए थे और घरों में मस्जिदों में छिप गए थे किसी ने अपनी बीमारी के बारे में सरकार और प्रशासन को जानकारी नहीं दी। प्रशासन ने इन लोगों को घरों और मस्जिदों से बाहर निकाल कर क्वारंटिन किया।
Last Updated May 3, 2020, 12:20 PM IST