लोकसभा चुनाव में एक दूसरे पर तंज और कटाक्ष का दौर शुरू हो गया है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि जिस तरह से आम का फल आता है, वैसे ही आलू का भी फल आता है। योगी ने आज सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू किया।

आज से भाजपा ने उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में विजय संकल्प अभियान की शुरूआत की है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 5 साल का कार्यकाल विपक्ष के 55 साल पर भारी पड़ गए हैं और हर कोई मोदी के विरोध में खड़ा हो रहा है। योगी ने कहा कि पूरे विश्व में पीएम मोदी की धूम है। 

योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि जिस तरह से आम का फल आता है, उसी तरह से आलू का भी फल आता है। सीएम योगी ने 'मैं नामदारों के कुलदीपक की एक बात सुन रहा था। वह कह रहे थे कि गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट का आलू उगा देगी। जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है कि आलू का भी आता होगा।

उन्होंने भाजपा की प्रदेश में सरकार के दो साल में ही यूपी को गुंडाराज से मुक्त कर दिया है। अब यहां गुंडों के लिए सिर्फ एक जगह है और वह है जेल। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया और उसके बाद बनी गैर भाजपा सरकारों ने यूपी का फार्मूला लागू किया है लेकिन वह उसे लागू करने में विफल रहे हैं।