उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रयान लांचिंग को लेकर युवाओं ने बहुत दीवानगी दिखाई दी। उन्होंने हेयर कटिंग करके सिर पर जीएसएलवी मार्क थ्री का लोगो बनवाया। वहीं युवतियों ने चेहरे टैटू बनवा चन्द्रयान 2 लिखवाया।
वाराणसी. महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को लेकर काशी के युवाओं में अलग ही दीवानगी देखने को मिली। सोमवार को श्रीहरिकोटा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क थ्री-एम1 के जरिए प्रक्षेपित किया गया तो काशी में युवाओं ने हेयर कट कराकर जीएसएलवी मार्क थ्री का लोगो अपने सिर पर बनवाया और पूरी टीम को बधाई दी है। युवतियों ने अपने चेहरे पर टैटू बनवाया। सभी का मानना है कि, भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई इबारत लिखी है। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल ने कांवड़ियों के लिए फुट मसाज, हेड मसाज और हाथों के मसाज के लिए स्टॉल लगाया था। इकबाल की टीम थके हारे कांवड़ियों का मुफ्त में मसाज कर रही है। तभी कुछ युवा यहां चंद्रयान को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री को हेयर कट में बनवाने पहुंचे। युवाओं ने भारत की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए इसका लोगो अपने हेड पर बनवाया है। अविनाश ने अपने हुनर का जौहर दिखाते हुए रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कांवड़िये के सिर पर उकेरी है। अविनाश ने बताया कि कटिंग के द्वारा इसको उकेरना कठिन था। लेकिन हमें गर्व है कि साइंस में भारत ने नया इतिहास रच दिया।
अनूठा हेयर कट करवाने वाले प्रतापगढ़ के गुलशन शर्मा ने कहा कि, सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया है। अब वापस घर जा रहा था तो मन में ख्याल आया कि लांचिंग टीम को शुभकामना कैसे दें, तो कटिंग करवा लिया। वहीं कुछ युवतियों ने अपने माथे पर जीएसएलवी मार्क थ्री और चंद यान 2 लिखवाया। चांदनी ने बताया कि हमें खुशी है कि भारत तकनीक के मामले में नई इबारत लिख रहा है। इसीलिए सेलिब्रेशन में चेहरे पर लिखवाया। हेयर ड्रेशर प्रियंका मिश्रा ने टैटू से चेहरे पर लांचिंग की शुभकामना के लिए चंद्रयान 2 लिखवाया।
Last Updated Jul 22, 2019, 8:10 PM IST