Anand Mahindra Shared Pranysqa Mishra Video: भारतीय मूल की 9 साल की बच्ची प्रनिस्का मिश्रा ने अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में धमाल मचा दिया। उनके जबरदस्त सिंगिंग परफॉर्मेंस ने जजों को भी सरप्राइज कर दिया। दर्शकों की वाहवाही भी लूटी। अमेरिका गॉट टैलेंट के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर शेयर किया गया उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी 'एक्स' पर प्रनिस्का मिश्रा का भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है।

प्रनिस्का मिश्रा को गाने से मिलती है खुशी

एक वीडियो में प्रनिस्का कह रही हैं कि उन्हें सिंगिंग पंसद है और गाने से उन्हें खुशी मिलती है। वह आगे कहती हैं कि 4 साल की उम्र में मेरे पास एक माइक्रोफोन था और तब मैं इस तरह एक्टिंग करती थी। जैसे मैं पूरी दुनिया को गाना सुना रही हूॅं। रियलिटी शो में प्रनिस्का ने टीना टर्नर का मशहूर गाना 'रिवर डीप माउंटेन हाई' गाया। शो की जज सुपरमॉडल हेइडी क्लम उनका गाना सुनकर अवाक रह गईं और गोल्डन बजर दबाया।

 

आनंद महिंद्रा ने कही ये बड़ी बातें

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने प्रनिस्का मिश्रा की तारीफ करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आखिर यह क्या हो रहा है? पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार भारतीय मूल की एक युवा महिला ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट के मंच पर धमाल मचाया है। प्रनिस्का के परफॉर्मेंस के एक वायरल वीडियो में वह कह रही हैं कि यदि उनका सेलेक्शन होता है तो वह अपनी दादी को कॉल करेंगी। आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, जब उन्होंने उन्हें दादी कहा तो मेरी भी आंखों में आंसू आ गए।

यूजर्स के कमेंट भी मजेदार

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर कहते हैं कि 9 साल की उम्र में ये टैलेंट है तो 20 साल की उम्र में क्या होगा? यह कल्पना से परे है। एक अन्य यूजर कहते हैं कि 10 साल बाद इस लड़की की आवाज कैसी होगी? यह कल्पना से परे है। वास्तव में इसमें सुपरस्टार बनने के गुण हैं। मैं आज तक एंजेलिका हेल के बाद किसी बाल गायिका से इस तरह प्रभावित नहीं हुआ।

ये भी पढें-भारतीय नौसेना: युद्ध की तस्वीर बदल देगा राफेल-एम, चीन की हेकड़ी होगी गुम..