ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर पिनाका रॉकेट तक, भारत ने 85 देशों को हथियार बेचे हैं। इकोनॉमिक सर्वे 2024 के अनुसार, भारत का रक्षा उत्पादन 1,08,684 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिससे देश की डिफेंस एक्सपोर्ट क्षमता बढ़ी है।
नयी दिल्ली। दुनिया भर में भारत अपने हथियारों के एक्सपोर्ट में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भले ही पहले के समय में देश में हथियारों का आयात किया जाता था। पर मौजूदा समय में तस्वीर बदल गई है। इकोनॉमिक सर्वे 2024 के मुताबिक, भारत ने 85 देशों को अपने हथियार बेचे हैं। उनमें ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर पिनाका रॉकेट और तोपें शामिल हैं।
इन देशों ने खरीदे हथियार
भारत से हथियार खरीदने वाले देशों में आर्मेनिया, इटली, मालदीव, रूस, इजरायल, स्पेन, चिली, पोलैंड, यूएई, मिस्र, फिलीपीन्स और सऊदी अरब शामिल हैं। भारत इन देशों में तोप के गोलों की भी सप्लाई कर रहा है। रिपोर्ट से पता चला है कि फाइनेंशियल ईयर 2017 में भारत का रक्षा उत्पादन 74,054 करोड़ रुपये था। साल 2023 में यह बढ़कर 1,08,684 करोड़ हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2015 से 2019 के बीच में भारत दुनिया का वह दूसरा सबसे बड़ा देश था, जो हथियारों की खरीद करता था। अब भारत की गिनती दुनिया के टॉप 25 हथियार बेचने वाले देशों में होती है।
विमानों की सप्लाई में सबसे ज्यादा फायदा
भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को आत्मनिर्भर भारत अभियान का फायदा मिला। इस स्कीम ने डिफेंस सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख दी। हथियारों के मामले में स्वदेशी पर जोर दिया जाने लगा। हालिया सरकार ने दूसरे देशों को कई हथियार बेचने की भी मंजूरी दी है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा फायदा विमानों की सप्लाई में मिल रहा है, जिसकी सप्लाई एचएएल कम्पनी कर रही है। इसके अलावा 100 से अधिक कम्पनियां उपकरणों के एक्सपोर्ट में लगी हैं। चाहे डोर्नियर 228 विमान हो या तोपें, विदेशी देशों में इनकी डिमांड है। ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल के अलावा पिनाका रॉकेट सिस्टम की भी अन्य देश खरीददारी कर रहे हैं। बॉडी आर्मर, हेलमेट, रडार और गोला बारूद समेत अन्य हथियार भी बिक रहे हैं।
फाइटर जेट तेजस के एक्सपोर्ट की तैयारी
इतना ही नहीं स्वेदशी फाइटर जेट तेजस को भी एक्सपोर्ट करने की तैयारी है। कई देश इसे खरीदने में रूचि जाहिर कर चुके है। हेलीकॉप्टर निर्यात कर एचएएल ने दुनिया भर की विमान बनाने वाली कम्पनियों के बीच अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। हाल ही में फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल देकर भारत ने दुश्मन देशों को यह संदेश दे दिया है कि अब देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों की खैर नहीं।
ये भी पढें-भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट में उछाल: BrahMos के बाद भारत बेचेगा ये लड़ाकू विमान ...
Last Updated Jul 23, 2024, 10:56 PM IST