Neeraj Chopra Broke Olympics Record: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर दिया है। सिर्फ 14 दिन बाद ही लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर दूर भाला फेंका और पेरिस ओलंपिक का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां उन्होंने 89.45 मीटर तक भाला थ्रो किया था। इस सीजन में यह उनका बेस्ट थ्रो माना जा रहा है।

लुसाने डायमंड लीग में दूसरा स्थान, पीटर्स अव्वल

हालांकि नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन वह लुसाने डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर तक भाला थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में पीटर्स ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था और नीरज को सिल्वर मेडल मिला था।

नीरज का आखिरी थ्रो बन गया यादगार

नीरज का सबसे शानदार प्रदर्शन लुसाने डायमंड लीग के आखिरी थ्रो में देखने को मिला। पहले थ्रो में उन्होंने 82.10 मीटर, दूसरे थ्रो में 83.21 और तीसरे में 83.13 मीटर तक भाला फेंका, जबकि चौथे थ्रो में भाला 82.34 मीटर तक गया। पांचवे थ्रो में 85.58 मीटर और अपने आखिर यानी छठे थ्रो में 89.49 मीटर भाला थ्रो कर इस सीजन का सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया।

90 मीटर का आंकड़ा अब भी दूर

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर 90 मीटर का आंकड़ा पार करने की कोशिश की, लेकिन वह अब भी इस दूरी को पार नहीं कर पाए हैं। जिसे छूने के लिए नीरज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में रहा था, जहां उन्होंने 89.94 मीटर की दूरी तक भाला थ्रो किया था। 

ग्रोइन की समस्या के बावजूद शानदार प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि खास है, क्योंकि वह ग्रोइन की समस्या के बावजूद लुसाने डायमंड लीग में शामिल हुए। शारीरिक दिक्कत के बावजूद उन्होंने लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। 

ये भी पढें-भारत की बड़ी उपलब्धि: फुल कैपिसिटी के साथ शुरू हुआ KAPS की 700 मेगावाट यूनिट-4 का संचालन...