World Deaf Shooting Championship 2024: भारतीय प्लेयर प्रांजलि धूमल ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2024 के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को गर्वित किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के मेडल्स संख्या बढ़कर 13 हो गई, जिसमें 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 कांस्य शामिल हैं। प्रांजलि ने बधिर विश्व रिकॉर्ड और बधिर विश्व चैम्पियनशिप रिकॉर्ड 571 अंक बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने निर्णायक क्षणों में दमदार प्रदर्शन करते हुए आठवीं सीरीज में 5 में से 3 शॉट लगाए और कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया।

फाइनल मुकाबले में प्रांजलि ने किया समाप्त
फाइनल मुकाबले में प्रांजलि ने 29 अंकों के साथ समाप्त किया, जबकि यूक्रेन की सोफिया ओलेनिच ने गोल्ड और हेलिना मोसिना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारत की अनुया प्रसाद ने भी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने क्वालीफाइंग दौर में 558 अंक अर्जित किए थे। भारत की तीसरी प्रतिनिधि वेदिका शर्मा ने 473 अंकों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया।

अनुया प्रसाद ने जीता गोल्ड मेडल
भारतीय टीम के लिए यह विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2024 (World Deaf Shooting Championship 2024) एक शानदार शुरुआत साबित हुई। अनुया प्रसाद ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि अभिनव देशवाल और शुभम वशिष्ठ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में क्रमशः सिल्वर और कांस्य मेडल जीता।

7 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह चैम्पियनशिप 7 सितंबर 2024 तक चलेगी। भारतीय निशानेबाज आने वाले दिनों में एयर राइफल और एयर पिस्टल इवेंट्स में भी अपना कौशल दिखाएंगे। इस दल में धनुष श्रीकांत जैसे प्रतिभाशाली निशानेबाज भी शामिल हैं और उन्हें कोच प्रीति शर्मा (पिस्टल) और संजीव राजपूत (राइफल) का मार्गदर्शन प्राप्त है।

सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी
इससे पहले नई दिल्ली में NRAI और ITC मौर्य द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में भारतीय ओलंपिक निशानेबाजी दल को सम्मानित किया गया, जिसमें मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले सहित अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

 


ये भी पढ़ें...
पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत ने 20 मेडल जीतकर रचा इतिहास, टोक्यो को पीछे छोड़ा, जानें कौन-कौन प्लेयर बना विनर?