भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खेलने की संभावना न के बराबर है।
माय नेशन के सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर पहले मैच में प्लेइंग के हिस्सा नहीं होंगे। भुवनेश्वर पीठ में तकलीफ़ का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को भुवनेश्वर प्रैक्टिस के दौरान टीम के बाकी सदस्यों के साथ मैदान पर तो आए पर बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे गेंदबाजों को एक गेंद भी नहीं फेंकी। भुवी को कार्डिफ़ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान पीठ में खिंचाव की समस्या आ गई थी और इसी वज़ह से वो आखिरी टी20 मुकाबले में नहीं खेल सके थे।
भुवनेश्व के न खेलने की स्थिति में सिद्धार्थ कौल एकदिवसीय मुकाबलों में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आगाज़ कर सकते हैं। सिद्धार्थ को शार्दुल ठाकुर की जगह तरज़ीह दी जा सकती है। भारतीय तेज़ गेदबाज़ी की अगुवाई उमेश यादव करेंगे।
सुरेश रैना भी इस मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। उनको छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा जा सकता है। हालांकि नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी के लिए दिनेश कार्तिक भी प्रबल दावेदार हैं लेकिन रैना के पक्ष में ये बात जाती है कि ज़रूरत पड़ने पर वो कुछ ओवरों की गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। संभावना इस बात की भी है कि पहले वनडे में अक्षर पटेल को मौका न मिले। भारतीय टीम इस नंबर स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर की कमी महसूस कर सकती है।