अवाना ने 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.23 की औसत से 191 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 44 लिस्ट ए और 61 टी-20 मुकाबले भी खेले।
दिल्ली के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अवाना ने अपना पिछला प्रथम श्रेणी मैच नवंबर, 2016 में खेला था। भारत के लिए दो टी-20 मुकाबले खेलने वाले अवाना ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात रही। अब समय आ गया है कि युवाओं के लिए रास्ता छोड़ दिया जाए। मैं डीडीसीए के सभी चयनकर्ताओं और वरिष्ठ खिलाड़ियों को मेरी प्रतिभा को दिखाने का अवसर देने के लिए शुक्रिया कहता हूं।' अवाना जल्द ही 32 साल के हो जाएंगे।
There comes a time when all good things come to an end. I would like to thank everyone who have been part of my cricketing journey and supported me at all times. 🙏 pic.twitter.com/wQf9U41lx8
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) July 17, 2018
अवाना ने नौ साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। भारत के लिए 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो टी-20 मुकाबले भी खेले। हालांकि इनमें वह प्रभावित करने में नाकाम रहे। 2012 से 2014 के बीच अवाना आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने उतरे। अवाना ने 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.23 की औसत से 191 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 44 लिस्ट ए और 61 टी-20 मुकाबले भी खेले। 2007 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पदार्पण मुकाबले में अवाना कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ अगले ही मैच में हैट्रिक लेकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
सोशल मीडिया लिखे एक संदेश में अवाना ने अपने दिल्ली के साथा गेंदबाजों आशीष नेहरा, सुमित नरवाल, प्रदीप सांगवान और इशांत शर्मा को शुक्रिया कहा है।
Last Updated Jul 17, 2018, 6:46 PM IST