फीफा विश्व कप के फाइनल फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। फ्रांस ने दूसरी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा किया है। इससे पहले वह 1998 में चैंपियन बना था। तब फाइनल में फ्रांस ब्राजील को हराते हुए विश्व कप कब्जा किया था।

मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच का पहला गोल 18वें मिनट में फ्रांस के खाते में आया। जब क्रोएशिया के मारियो मैंडजुकिच ने अपनी ही गोल आत्मघाती गोल कर दिया। ठीक 10 मिनट बाद क्रोएशिया के इवान पेरिसिच ने 28वें मिनट में जबरदस्त गोल दाग कर क्रोएशिया की मैच में वापसी कराई ।

लेकिन 38वें मिनट में फ्रांस को मिली पेनल्टी का फायदा उठाते हुए उसके स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इस तरह 2-1 से पहला हाफ फ्रांस के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में पॉल पोग्बा ने 59वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गेंद को नेट में डाल फ्रांस को 3-1 की बढ़त दिला दी। फिर 65वें मिनट में युवा खिलाड़ी मबापे ने शानदार गोल दागकर फ्रांस को 4-1 की बड़ी बढ़त दिला दी। 

हालांकि इसके कुछ मिनट बाद क्रोएशिया के मारियो मैंडजुकिच ने फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस की गलती का फायदा उठाकर गोलकर दिया लेकिन यह क्रोएशिया को मैच में वापसी कराने के लिये काफी नहीं था।

फाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड की खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम मे कोई बदलाव नहीं किया। वहीं फ्रांसीसी कोच डिडियर डेसचैम्प्स ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने पर ध्यान दिया.
इससे पहले खेल की शुरुआत से ही क्रोएशिया ने फ्रांस पर अपना दबदबा बनाए रखा। खुद पर आत्मघाती गोल करने से पहले क्रोएशिया का गेंद पर करीब 65 फीसदी कब्जा रहा। हालांकि, जब फ्रांस ने भी पलटवार किया तो क्रोएशिया के लिये रोकना आसान नही रहा और फ्रांस के खिलाड़ी गोल करने में कामयाब रहे।
यह 1974 के बाद विश्व कप में पहला अवसर है, जब फाइनल में मध्यांतर से पहले तीन गोल हुए.

दोनों टीमों की शुरुआती लाइनअप

क्रोएशिया: डेनिजेल सुबासिक, सिमे वसाल्जको, डेजान लोवरेन,डोमागोज विदा, इवान स्ट्रिनीक, इवान रेकिटिक,मासेर्लो ब्राजोविक, एंटे रेबिक, लुका मोड्रिक, इवान पेरीसिक और मारियो मांजुकिक.

फ्रांस:  लोरिस, बेंजामिन पावर्ड, राफेल वरान, सैमुअल उम्तीती, लुकास हर्नान्डेज, एनगोलो कान्ते, पॉल पोग्बा,कीलियन एम्बापी,एंटोनी ग्रीजमैन,ब्लेस मातुइदी और ओलीवर जिरो.