पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयान दिया है। हालांकि इस बार उनके बयान पर पाकिस्तान में ज्यादा बवाल मच गया है। इंग्लैंड की संसद के सदन हाउस ऑफ कॉमंस में छात्रों के सवालों के जवाब उन्होंने कहा कि 'हमें कश्मीर की जरूरत नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता। उससे अपने चार प्रांत नहीं  संभल रहे।' विदेशी धरती पर अपनी सरकार के रुख से उलट ऑफरीदी का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इमरान खान सरकार की किरकिरी कराने के लिए वह पाकिस्तान में लोगों के निशाने पर हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, 'मैं कहता हूं कि पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता। इसे भारत को भी नहीं दो। कश्मीर को आजाद होने दे। कम से कम इंसानियत जिंदा रहेगा। लोग नहीं मरेंगे। पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता। वह अपने चार प्रांत नहीं संभाल पा रहा। सबसे  बड़ी चीज इंसानियत है। लोग वहां मर रहे हैं। यह दर्द देता है। कोई भी मौत, किसी भी देश में हो, दर्द देती है।'

अफरीदी यहां अपनी संस्था शाहिद आफरीदी फाउडेंशन से जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इससे पहले भी वह कश्मीर को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनसे बवाल हुआ है। उन्होंने 2017 में ट्वीट किया था कि कश्मीर एक जन्नत है जो काफी समय से हिंसा का शिकार होती आई है, अब समय है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए। 'आई स्टैंड विथ कश्मीर, कश्मीर सॉलिडेरिटी डे।'

कश्मीर को लेकर एक और विवादित ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है। वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है। लेकिन यह देखकर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है। संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।'