आज ही के दिन यानी 27 अगस्त (1908) में महान क्रिकेट खिलाड़ी डॉनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का ऑस्ट्रेलिया में जन्म हुआ था। क्रिकेट खेल के इतिहास में यह खिलाड़ी 'द डॉन' के नाम से जाने जाते थे। तमाम महान क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानते आए हैं।
 
आज उनके 110वें जन्मदिन पर गूगल ने भी अपने डूडल के जरिए उनके जन्मदिन का जश्न मनाया है। क्रिकेट के सर्वकालीक महान बल्लेबाज डान ब्रेडमैन को लेकर गेंदबाजों में कितना खौफ रहा होगा इस बात का अंदाजा उनके औसत देखकर लगाया जा सकता है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उनका औसत 99.94 का रहा।

 
ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6996 रन बनाए जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस महान खिलाड़ी ने 234 मैचों में 28067 रन बनाए जिसमें उनके नाम 117 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज थे। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 334 रनों की रही जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 452 रनों की रही।