टेलीविजन शो के दौरान महिलाओं पर ‘अनुचित’ टिप्पणी करने के मामले में प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने भारतीय खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की जिसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार हो होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। 

बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, अंतिम 11 के चयन के लिए राहुल के नाम पर विचार नहीं किया गया जबकि पांड्या कम से कम शनिवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। मामले में अंतिम फैसला अभी नहीं आया है। 

इस मामले से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘टीम प्रबंधन ने पांड्या को बता दिया है कि वह शनिवार के मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें अभी तक अंतिम निर्देश नहीं मिला है। राहुल, वैसे भी अंतिम 11 में जगह पक्की करने के दावेदार नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहा है कि इन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा और क्या उन्हें स्वदेश वापस भेजा जाएगा।’ 

सीओए प्रमुख विनोद राय ने पांड्या और राहुल के लिए दो मैचों के निलंबन की सिफारिश की थी लेकिन उनकी सहयोगी इडुल्जी ने मामले को बीसीसीआई की विधि टीम के पास भेज दिया था। इडुल्जी ने दोनों के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की है क्योंकि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन घोषित करने से इनकार कर दिया है। 

मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पंड्या और राहुल की टिप्पणियों को ‘अनुचित’ करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेटरों के रूप में हम इस तरह के नजरिये के पक्ष में नहीं हैं जो पूरी तरह से व्यक्तिगत नजरिया है। दोनों संबंधित खिलाड़ियों ने महसूस किया है कि क्या गलत हुआ और वे इसके स्तर को समझते हैं।’ कप्तान ने हालांकि कहा कि इस मामले का टीम के ड्रेसिंग रूप में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कप्तान कोहली ने कहा कि वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि टीम के पास रविंद्र जडेजा के रूप में विकल्प मौजूद है। कोहली ने शनिवार को खेले जाने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारत में हम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अंगुली के स्पिनर और एक कलाई के स्पिनर के साथ खेले थे। हमारे लिए यह अच्छा है कि जडेजा की तरह का खिलाड़ी मौजूद है जो ऐसी स्थिति (पंड्या पर प्रतिबंध लगने से) में हरफनमौला की भूमिका निभा सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘हम एक टीम के तौर पर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि आपको हमेशा टीम में संतुलन बनाने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। हम ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखते हैं जो जरूरत पड़ने पर बल्ले और गेंद से योगदान देने के मामले में दूसरे की जगह ले सके।’

कोहली ने कहा कि वह टीम के मौजूदा संयोजन से खुश हैं और 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘विश्व कप से पहले हमारे पास अब ज्यादा मैच नहीं बचे हैं इसलिए हम लगभग उसी टीम के साथ खेलना चाहते हैं जो कमोबेश विश्व कप में खेले। जसप्रीत बुमराह का मामला अलग है। उन्हें टेस्ट मैच के भार को देखते हुए विश्राम दिया गया है। उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि हम टीम संयोजन के बारे में ज्यादा विचार करेंगे।’

कोहली ने हालांकि कहा कि टीम में कुछ जगहों के लिए फार्म और फिटनेस देखने के बाद फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘टीम में एक-दो ऐसे स्थान हैं जहां आपको बदलाव करना पड़ सकता है लेकिन इसके अलावा हम विश्व कप से पहले इसी संयोजन के साथ खेलना चाहते हैं।’