भारतीय महिला धावक हिमा दास ने फिर से अपनी तेज गति का जादू दिखाते हुए महीने भर के अंदर पांचवा गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस बार उन्होंने यह कमाल चेक गणराज्य में हुई प्रतिस्पर्था में दिखाया है।  

नई दिल्ली: एथलीट हिमा दास ने चेक गणराज्य में हुई प्रतियोगिता में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस जीत ली। खास बात यह रही कि दूसरे नंबर पर भी भारत की ही एथलीट वीके विस्मया रहीं जिन्होंने दूसरे स्थान पर जगह बनाया। 

हिमा दास के खाते में पिछले एक महीने के अंदर यह पांचवा गोल्ड मेडल है। यह मेडल जीतने के बाद हिमा ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा 'आज (शनिवार को) चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस खत्म किया।'

Scroll to load tweet…

हिमा ने 52.09 सेकेंड में यह रेस जीती जबकि दूसरे नंबर पर रही वी.के.विस्मया ने 52.48 सेकेंड में रेस पूरी की। तीसरे स्थान पर सरिता बेन गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 53.28 सेकेंड का समय निकाला। 

हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है। इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। 

Scroll to load tweet…