श्रीलंका पहले मैच में 136 रन पर सिमट गयी थी और यही नहीं उसने बोलिंग में भी कोई कमाल नहीं किया और न्यूज़ीलैण्ड ने बिना कोई विकेट खोये यह मैच आसानी से जीत लिया। एक बात तो साफ़ है कि श्रीलंका की टीम में ज़्यादातर खिलाड़ी अभी नये हैं और अनुभव की कमी है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में आज एशिया की दो टीमों श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। जहाँ अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद श्रीलंका अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी वहीँ दूसरी तरफ अफगानिस्तान को भी पहले मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली हालांकि अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा था।
श्रीलंका पहले मैच में 136 रन पर सिमट गयी थी और यही नहीं उसने बोलिंग में भी कोई कमाल नहीं किया और न्यूज़ीलैण्ड ने बिना कोई विकेट खोये यह मैच आसानी से जीत लिया। एक बात तो साफ़ है कि श्रीलंका की टीम में ज़्यादातर खिलाड़ी अभी नये हैं और अनुभव की कमी है। जिसकी वजह से श्रीलंका का प्रदर्शन गिरता जा रहा है।
उसके सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। तिषारा परेरा और नुवान प्रदीप ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया जिसकी उनसे उम्मीद थी। श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए कि उसकी पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करे केवल एक या दो खिलाड़िओं पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
अफगानिस्तान टीम की गेंदबाज़ी उसकी ताकत है। बेशक टीम अपना पहला मैच हार गया हो लेकिन टीम का प्रदर्शन हर मैच के बाद बेहतर होता जा रहा है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है की अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई और यह टीम बाज़ी पलटने और किसी भी बड़ी से बड़ी टीम को टक्कर देने में सक्षम है। अफगानिस्तान भले ही पहला मैच हार गया लेकिन उसने अपनी क्षमता दिखाई है, जिससे उसका मनोबल जरूर बढ़ा होगा।
उसके कुछ बल्लेबाज़ जैसे नजीबुल्लाह जादरान और रहमत शाह ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। नबी ने भी अच्छी पारी खेली थी। टीम के लिए चिंता का विषय है उसकी ओपनिंग, जिसकी लिए उसके दोनों ओपनर को कड़ी मेहनत करनी होगी।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया सिल्वा, जेफरी वांडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्धना
अफगानिस्तानः गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।
Last Updated Jun 4, 2019, 1:39 PM IST
ICC World Cup
Cricket
Srilanka
Afghanistan
Mohammad Shahzad
Hazratullah Zazai
Rahmat Shah
Hashmatullah Shahidi
Mohammad Nabi
Gulbadin Naib
Najibullah Zadran
Rashid Khan
Dawlat Zadran
Mujeeb Ur Rahman
Hamid Hassan/Aftab Alam
Kusal Mendis
Dhananjaya de Silva
Angelo Matthews
Jeevan Mendis
Thisara Perera
Isuru Udana
Suranga Lakmal
Lasith Malinga
Dimuth Karunaratne
Lahiru Thirimanne
England