आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को कैसे खेलती है क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से ही बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है। वहीं वेस्टइंडीज को अपने ओपनर क्रिस गेल से अच्छी शुरुआत कि उम्मीद है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जायेगा। 10 अभ्यास मैचों के बाद कल इस श्रृंखला का पहला मैच ओवल में मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रन से शिकस्त दी।
दूसरे मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड में पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंख्ला 4 -0 से हार चुकी है और अपने पहले अभ्यास मैच में भी उन्होंने अफगानिस्तान जैसी नयी टीम के हाथों मात खाई, जिससे पाकिस्तान के मनोबल में थोड़ी कमी जरूर होगी।
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार यूनिस का कहना है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाज़ी पलटने का दम रखती है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने वर्ल्डकप का आगाज़ बहुत ही धमाकेदार तरीके से किया है। उन्होंने अपने अभ्यास मैच में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की थी जहाँ उन्होंने 421 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
ऐसे में वेस्टइंडीज का मनोबल काफी मज़बूत होगा। अब आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को कैसे खेलती है क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से ही बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है। वहीं वेस्टइंडीज को अपने ओपनर क्रिस गेल से अच्छी शुरुआत कि उम्मीद है।
आज के मैच में संभावित टीम इस प्रकार से हो सकती है -
पाकिस्तान-
फखर ज़मान
इमाम-उल-हक़
बाबर आज़म
हरिस सोहैल
सरफ़राज़ अहमद
शोएब मालिक
इमाद वसीम
शाहदाब खान
मोहम्मद आमिर
हसन अली
शाहीन अफरीदी
वेस्टइंडीज़-
क्रिस गेल
एविन लेविस
शाइ होप
डैरेन ब्रावो
शिमरोन हेटमेयर
आंद्रे रसल्ल
जैसन होल्डर
एश्ले नर्स
शेल्डन कॉटरेल
ओशन थॉमस
केमार रोच
मैच का समय -
इंग्लैंड -10:30 AM
भारत - 3:00 PM
Last Updated May 31, 2019, 11:11 AM IST
ICC World Cup 2019
Pakistan
West Indies
Chris Gayle
Evin Lewis
Shai Hope
Darren Bravo
Shimron Hetmeyer
Andre Russell
Jason Holder
Ashley Nurse
Sheldon Cottrell
Oshane Thomas
Kemar Roach
Fakhar Zaman
Imam-ul-Haq
Babar Azam
Haris Sohail
Sarfraz Ahmed
Shoaib Malik
Imad Wasim
Shahdab Khan
Mohammad Amir
Hasan Ali
Shaheen Afridi
England