आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपने तीनों मुकाबलों हारने के बाद, साउथ अफ्रीका आज दो बार के वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगा। फाफ डु प्लेसिस और उनकी टीम रोज बाउल स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हर मुमकिन कोशिश करेगी, अगर उससे वर्ल्डकप में बने रहना हैं तो उसे आज का मैच जीतना होगा।

 दूसरी ओर, जेसन होल्डर की टीम  टीम साउथ अफ्रीका जिन्हे 'चोकर्स' भी कहते है, के खिलाफ हर मुमकिन प्रयास करेगा, क्योंकि उन्हें मालूम हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम ख़राब फॉर्म से गुजर रही है। साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल स्टेडियम में आज का मुकाबला कांटे का होगा।

इस विश्व कप, द रोज़ बाउल स्टेडियम कुल 5 मैचों की मेजबानी करेगा। इससे पहले, इसमें 27 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों खेले जा चुके हैं। इसमें से 10 मैच घरेलू टीम ने जीते थे, 7 मैच मेहमान टीम ने और 5 मैचों का कोई निर्णय नहीं निकला। इस मैदान पर बनाई गई सबसे बड़ी पारी पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने खेली हैं जिसमें उसने 373 रन बनाये थे।

अगर हम पिछले विश्व कप के आँकड़ों पर नज़र डालें, तो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 4 बार जीत हासिल की है और 2 मौकों पर वेस्टइंडीज विजयी हुई है। हालांकि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें, अब तक वनडे क्रिकेट में 61 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका को अब तक 44 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है वहीं वेस्टइंडीज ने सिर्फ 15 मुकाबले जीते हैं।

अगर आंकड़ों पर निर्भर रहकर हम आज के खेल का अनुमान लगाए तो वेस्टइंडीज की तुलना में साउथ अफ्रीका की जीत की संभावना कई गुना ज़्यादा है। तो कोई यह कह सकता है कि दक्षिण अफ्रीका इस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सक्षम हो सकता है। हालांकि, बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि बारिश होने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका की बोलिंग लाइन कमजोर दिख रही हैं। उसके तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन पहले ही चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में एक चोटिल दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी विश्व कप 2019 में टीम सिलेक्शन से भी जूझ रही हैं। टीम के पूर्व आल-रॉउंडर रहे लांस क्लुस्नेर ने कहा हैं कि टीम में अनुभवी आल-रॉउंडर ना होने की वजह से टीम को नुकसान हो रहा हैं। वहीं उसके दूसरे गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:

क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो/एविन लुइस,निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवैट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।


साउथ अफ्रीका कि संभावित प्लेइंग इलेवन 

हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, रेसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकुवायो, ड्वेन प्रीटोरियस/ब्यूरेन हेंड्रिक्स, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।