भारत ने कोलकाता में वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। 110 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम खराब शुरुआत के बावजूद दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन, 34 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और करियर का पहला अंतररराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेल रहे हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन, 9 गेंद, 3 चौके) की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत आसानी से 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

भारत ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले खेलने का न्यौता दिया। लेकिन चाइनामैन कुलदीप यादव के कहर के चलते मेहमान टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। 'मैन ऑफ द मैच' रहे कुलदीप यादव ने  4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज के लिए फैबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए।

जवाब में भारत की शुरुआत बेहत खराब रही। एक समय टीम इंडिया के 4 विकेट 45 के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने मनीष पांडे के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। पांडे ने 24 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। उन्हें पिएरे ने पैवेलियन भेजा। इसके बाद कार्तिक ने पांड्या के साथ 27 रन जोड़कर भारत को जीत दिला थी। 

कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में ओशेन थॉमस ने विकेट के पीछे दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया। रोहित ने 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन (3) को भी थॉमस ने बोल्ड कर दिया। बतौर बल्लेबाज खेल रहे ऋषभ पंत (1) कुछ खास नहीं कर सके और ब्रैथवेट ने उन्हें डैरेन ब्रावो के हाथों कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद लोकेश राहुल गलत शॉट खेलकर 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट भी ब्रैथवेट ने ही झटका।