रोहित शर्मा और अंबाती रायडू के धमाकेदार शतक की बतौलत भारत ने दिया था 378 रन का लक्ष्य, वेस्टइंडीज की टीम 153 रन पर ढेर।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) के आतिशी शतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे मुकाबले में 224 रन से हरा दिया। पिछले तीन वनडे में सनसनीखेज प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की टीम चौथे वनडे में लय से भटकी नजर आई और भारत के 377 रन के विशाल स्कोर के जवाब में महज 153 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत के लिए रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े और भारत को 377 रन का पहाड़ खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज पहले चार ओवर में सधी हुई बल्लेबाजी करती नजर आई। उसे पहला झटका पांचवें ओवर में 20 रन के स्कोर पर लगा। चंद्रपॉल हेमराज को पारी के 5वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रायडू ने लपका। उन्होंने 16 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाई होप कुलदीप यादव के सटीक थ्रो पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। 20 रन के ही स्कोर पर वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। विराट कोहली ने कीरोन पॉवेल को चार रन के स्कोर पर रनआउट कर दिया। इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई। 47 रन तक उसके पांच खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए थे। 77 रन तक पहुंचते-पहुंचते मेहमान टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे। एक वक्त वेस्ट इंडीज के लिए 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ उपयोगी रन जोड़े और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया।
पिछले तीन मैचों में वेस्टइंडीज के लिए रन बनाने वाले शिमरॉन हेटमायर (13) का बल्ला भी इस बार नहीं चला। सीरीज के पहले मैच में हेटमायर ने 106, दूसरे में 94 और तीसरे मैच में 37 रन की पारी खेली थी। युवा गेंदबाज खलील अहमद ने अपने जबरदस्त स्पैल में वेस्टइंडीज को तीन झटके दिए। पहले उन्होंने पारी के दसवें ओवर में हेटमायर को पगबाधा आउट किया। इसके बाद रोवमैन पॉवेल (1) को बोल्ड कर दिया। मार्लोन सैमुअल्स को 18 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा खलील ने अपना तीसरा विकेट झटका। फैबियन एलेन (10) को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा ने कुलदीप की गेंद पर एश्ले नर्स (8) को लपका। कीमो पॉल और होल्डर ने 9वें विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पॉल को 19 के निजी स्कोर पर धोनी ने स्टंप्स आउट किया। उन्होंने 18 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाए। फिर होल्डर ने रोच (6) के साथ अंतिम विकेट के लिए 21 रन की पार्टनरशिप की। रोच को कुलदीप ने बोल्ड कर विंडीज टीम की पारी का अंत कर दिया।
इससे पहले भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लय में नजर आ रहे थे लेकिन 38 रन के स्कोर पर पॉल ने पॉवेल के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद तीन लगातार शतक बनाने वाले कप्तान विराट कोहली भी 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अंबाती रायडू ने मध्यक्रम में बेहतरीन पारी खेलते हुए करियर का तीसरा शतक लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 16 पर 23 और केदार जाधव ने 7 गेंदों पर 16 रन की आक्रामक पारी खेली। जडेजा ने नाबाद 7 रन बनाए। भारत के लिए खलील और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि भुवनेश्वर और जडेजा ने एक-एक विकेट झटके।
Last Updated Oct 30, 2018, 8:47 AM IST