नॉटिंघम टेस्ट में जोरदार पलटवार करते हुए  भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से हरा दिया है। मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार थी। दिन के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन को 11 रन के स्कोर पर अंजिक्या रहाणे के हाथों आउट करा जीत की औपचारिकता पूरी की। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है। कप्तान विराट कोहली को पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 85 रन देकर 5 विकेट लिए। सीरीज में जबरदस्त फार्म में चल रहे इशांत शर्मा के खाते में 2 विकेट आए। पहली पारी के हीरो रहे हार्दिक पांड्या, अश्विन और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट झटका।

पहली पारी में सिर्फ 161 रन बनाने वाली मेजबान टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे दिन नौ ओवर के खेल में कोई विकेट न गंवाने वाली इंग्लैंड ने अपने चौथे दिन के पहले सत्र में 4 विकेट खोए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की। इंग्लिश टीम के लिए बटलर ने 106 और स्टोक्स ने 62 रन की पारी खेली। 

इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने दूसरी पारी में 110 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। भारत के पहली पारी के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की पारी 161 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में शतक से चूकने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन खेल दिखाया और 103 रन की पारी खेली। मध्यक्रम  के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फॉर्म में वापसी करते हुए 72 रन की पारी खेली। पहली पारी में गेंद से कमाल दिखाने वाले पांड्या ने दूसरी पारी में 52 गेंदों पर नाबाद 52 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।