इस स्पर्धा में दुनिया भर की 32 महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। यह एक तरह से नॉकआउट टूर्नामेंट होगा। यह डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल आफ फेम खिलाड़ी और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महान सुपरस्टार में से एक माई यंग के नाम पर रखा गया है।
भारत की पहली महिला रेसलर और 'द ग्रेट खली' यानी दलीप सिंह राणा की शिष्य कविता देवी एक बार फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई में धमाल मचाने को तैयार हैं। वह अगले महीने अमेरिका में होने वाले माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) सुपरस्टार ब्रान स्ट्रोवमैन ने यह जानकारी दी है।
आठ और नौ अगस्त को फ्लोरिडा में होने वाली इस प्रतियोगिता में 32 महिला पहलवान शामिल हो रही हैं, जिनमें से कविता एकमात्र भारतीय होंगी।
अमेरिका स्थित एक कंपनी ने पिछले साल माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट की घोषणा की थी। यह डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल आफ फेम खिलाड़ी और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महान सुपरस्टार में से एक माई यंग के नाम पर रखा गया है।
इस स्पर्धा में दुनिया भर की 32 महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। यह एक तरह से नॉकआउट टूर्नामेंट होगा।
स्ट्रोवमैन शुक्रवार को मुंबई में थे। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह महिलाओं का टूर्नामेंट है। देवी के इसमें हिस्सा लेने से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। कविता ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
Last Updated Jul 21, 2018, 6:06 PM IST