भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने एशियाड के बैडमिंटन सिंगल में हारकर भी इतिहास रच दिया है। सिंधु विश्व नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग से सीधे सेटों में हार गई। बावजूद इसके उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीत चुकी हैं। वहां भी पाइनल में उन्हें स्पेन की कैरोलिन मारिन के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
एशियन गेम्स बैडमिंटन एकल में भी रजत जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले एक दिन पहले सोमवार को ही विश्व की नंबर ताइ जू यिंग से भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा था। तब साइना ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। पर साइना रिकॉर्ड को पीवी सिंधु ने एक दिन में ही तोड़ दिया। हालांकि सिंधु को भी उसी खिलाड़ी के सामने हार मिली जो साइना को हरा चुकी थी।
सिंधु एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं। सिंधु को पहले गेम में 13-21 से हार मिली। हालांकि दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन पार नहीं पा सकीं। इस गेम में उन्हें 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
16 मिनट तक चले पहले गेम को 21-13 से अपने नाम किया। यिंग ने शुरुआत में ही बढ़त ले ली थी, जिसका उन्हें फायदा मिला। सिंधु ने इस दौरान नेट पर काफी गलतियां की और यिंग को आसानी से बढ़त लेने का मौका दिया।
दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। एक वक्त दोनों ही खिलाड़ी 4-4 से बराबरी चल रही थीं लेकिन फिर यिंग ने कमबैक किया और ब्रेक तक 7-11 से बढ़त ले ली। 18 मिनट तक चले इस गेम को 16-21 से हार गईं। इसके साथ ही बैडमिंटन एकल में भारत को गोल्ड की उम्मीदें टूट गई।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:35 AM IST