पेरिस- तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने सायाका को 21-17, 21-16 से हराया । अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ से होगा । 

दूसरी ओर प्रणीत को एशियाई खेल चैम्पियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-16, 21-14 से हराया । 

पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ियों ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली ।

सात्विक और चिराग ने चीन के हि जितिंग और तान कियांग को 21-13, 21-19 से हराया जबकि मनु और सुमित ने चीन के लियू चेंग और झांग नान की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-14, 21-16 से शिकस्त दी ।

मेघना जे और पूर्विषा एस राम को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी राहायु ने 21-15, 21-13 से हराया ।