जुलाई में आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग और इंग्लैड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का ऐलान किया था।

भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ को बृहस्पतिवार को आधिकारिक रूप से 'आईसीसी हॉल ऑफ फेम' में शामिल कर लिया गया। द्रविड़ को तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच से पहले हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।  द्रविड़ फिलहाल इंडिया और अंडर-19 टीम के कोच हैं।

Scroll to load tweet…

द्रविड़ को क्रिकेट दिग्गज सुनील गावसकर ने 'हॉल  ऑफ फेम' कैप सौंपी।  जुलाई में डबलिन में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग और इंग्लैड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का ऐलान किया था।  तब राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह बना पाना वकाई गर्व की बात है। 

Scroll to load tweet…

द्रविड़ भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावसकर और कपिल देव को 2009 में इसमें शामिल किया गया था। वहीं अनिल कुंबले को 2015 में इसमें जगह मिली थी।