इंडिया 'ए' के कोच द्रविड ने कहा, टीम प्रबंधन ने पंत को इंग्लैंड दौरे में हालात के हिसाब से बैटिंग करने की चुनौती दी थी। द्रविड ने पंत की इंडिया 'ए' की तरफ से वनडे फाइनल में खेली गई 64 रन की नाबाद पारी का खासतौर पर जिक्र किया, तब वह क्रीज पर मौजूद अंतिम मान्यता प्राप्त बल्लेबाज थे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और इंडिया 'ए' तथा अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड का साथ मिला है।
टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने साहा की जगह दिनेश कार्तिक को पहली अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुना है। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने 20 साल के पंत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है। पंत उस समय इंडिया 'ए' के साथ इंग्लैंड में ही थे, जब टेस्ट टीम का ऐलान किया गया।
पंत के हुनर की प्रशंसा करते हुए द्रविड ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास टेस्ट मैच में अलग तरह की बैटिंग करने का माद्दा और हुनर है।
इंडिया 'ए' टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद बीसीसीआई की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में द्रविड ने कहा, 'इंग्लैंड में ऋषभ का प्रदर्शन शानदार था। वह बहुत हुनरमंद खिलाड़ी है। उसने तीन या चार पारियों में दिखाया कि वह अलग तरीके से बल्लेबाजी करना जानता है। हम सभी उसके बल्लेबाजी करने के तरीके को जानते हैं। 2017-18 के रणजी सीजन में भी उसने 900 रन बनाए और उसका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा। हमने आईपीएल में भी उसे इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते देखा।'
द्रविड ने कहा कि टीम प्रबंधन ने पंत को इंडिया 'ए' के इंग्लैंड दौरे में परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने की चुनौती दी थी। द्रविड ने वनडे फाइनल में पंत की 64 रन की नाबाद पारी का खासतौर पर जिक्र किया, तब पंत क्रीज पर मौजूद अंतिम मान्यता प्राप्त बल्लेबाज था। इसके अलावा उन्होंने पंत की जयंत यादव के साथ वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ शतकीय साझेदारी का भी जिक्र किया।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'ऋषभ ने दिखाया कि वह अलग तरह से भी बल्लेबाजी कर सकता है। उसके पास परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने का माद्दा और हुनर है। वह हमेशा एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरता है, लेकिन जब आप लाल गेंद से खेलते हैं, तो आपको हालात को समझना होता है। मुझे खुशी है कि उसे राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह यही परिपक्वता राष्ट्रीय टीम में भी दिखाएगा।'
द्रविड ने कहा कि इंडिया 'ए' इंग्लैंड का दौरा सफर रहा, लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी मुकाबले में हारने से 'थोड़ी निराशा' जरूर हुई।
Last Updated Jul 22, 2018, 5:13 PM IST