सौ मीटर की फर्राटा रेस में विश्व रिकॉर्डधारी और आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बुधवार को जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में सफर किया।
चैंपियन धावक उसेन बोल्ट भले ही इन दिनों फुटबॉल के मैदान पर हाथ आजमा रहे हों लेकिन स्प्रिंट में ही उनकी जान बसती है। सौ मीटर की फर्राटा रेस में विश्व रिकॉर्डधारी और आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बुधवार को जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में सफर किया। दरअसल, वह एक शैम्पेन के प्रमोशन के सिलसिले में जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में थे।
इसके बाद में बोल्ट ने इस उड़ान से संबंधित अपने अनुभव और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। बोल्ट ने एक ट्वीट कर 'इसे एक अलग दुनिया का अनुभव' बताया। यही नहीं वह जीरो ग्रेविटी में 'स्प्रिंट' लगाते भी नजर आए। उन्होंने कहा, 'जब मैं जीरो ग्रेविटी में पहुंचा, तो मैं हवा में किसी हल्के सामान की तरह इधर-उधर उड़ रहा था।'
Running in Zero Gravity @GHMUMM. #DareWinCelebrate #NextVictory 🚀 pic.twitter.com/5P5CACcLOx
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) September 12, 2018
Zero Gravity is a out of this world experience 🚀🚀🍾🍾 @GHMUMM #DareWinCelebrate #NextVictory pic.twitter.com/GNmf0PuQxu
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) September 12, 2018
Changing the game @L_Spencer Celebrating life by running and drinking champagne in Zero Gravity 🚀 #DareWinCelebrate #NextVictory @ Reims, France https://t.co/RlPxyWiJJV
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) September 12, 2018
ओलंपिक लीजेंड बोल्ट फ्रांस के ऊपर एयरबस जीरो-जी में सवार थे। यह एक शैम्पेन का प्रमोशनल इवेंट था।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:24 AM IST