सौ मीटर की फर्राटा रेस में विश्व रिकॉर्डधारी और आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बुधवार को जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में सफर किया।

चैंपियन धावक उसेन बोल्ट भले ही इन दिनों फुटबॉल के मैदान पर हाथ आजमा रहे हों लेकिन स्प्रिंट में ही उनकी जान बसती है। सौ मीटर की फर्राटा रेस में विश्व रिकॉर्डधारी और आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बुधवार को जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में सफर किया। दरअसल, वह एक शैम्पेन के प्रमोशन के सिलसिले में जीरो ग्रेविटी फ्लाइट में थे। 

इसके बाद में बोल्ट ने इस उड़ान से संबंधित अपने अनुभव और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। बोल्ट ने एक ट्वीट कर 'इसे एक अलग दुनिया का अनुभव' बताया। यही नहीं वह जीरो ग्रेविटी में 'स्प्रिंट' लगाते भी नजर आए। उन्होंने कहा,  'जब मैं जीरो ग्रेविटी में पहुंचा, तो मैं हवा में किसी हल्के सामान की तरह इधर-उधर उड़ रहा था।' 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

ओलंपिक लीजेंड बोल्ट फ्रांस के ऊपर एयरबस जीरो-जी में सवार थे। यह एक शैम्पेन का प्रमोशनल इवेंट था।