फाइनल मैच में फुटबॉल विश्व विजेता का ताज किसके सिर सजेगा यह तो रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के बाद ही पता चलेगा लेकिन अंतिम दो टीमों के खेल ने अपने-अपने फैंस का दिल जीता है। विश्वकप से पहले फ्रांस को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन शायद ही किसी को उम्मीद थी कि क्रोएशिया इस खिताब को जीतने के इतने करीब आ जाएगी लेकिन इस टीम ने ये कर दिखाया और पूरी दुनिया को चौंका दिया।

पिछले सालों में फ्रांस और क्रोएशिया कई बार भिड़े।  जान इन दोनों के पिछले 5 मुकाबलों में पलड़ा किसका भारी रहा।

  • दोनों देशों के बीच 29 मार्च 2011 को हुआ दोस्ताना इंटरनेशनल मैच ड्रॉ रहा था। ये मैच गोलरहित था।
  • 2004 के यूरो कप में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। ये मैच भी 2-2 गोल से ड्रॉ रहा था। 
  • 28 मई 2000 को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच एक फ्रेंडली इंटरनेशनल मैच हुआ था। इस मुकाबले को फ्रांस ने 2-0 से जीता था। 
  • दोनों टीमों के बीच 1999 में खेला गया दोस्ताना मुकाबला फ्रांस के पक्ष में गया था। फ्रास ने मैच 3-0 से जीता था। 
  • 8 जुलाई 1998 को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी। इस मैच को भी फ्रांस ने 2-1 से जीता था। 

पिछले पांच मुकाबलों में फ्रांस का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है। तीन मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है लेकिन इस विश्वकप में क्रोएशिया ने जो खेल दिखाया है उसने फ्रांस को  सोचने पर मज़बूर ज़रूर किया होगा। हैरानी नहीं होगी अगर क्रोएशिया नया इतिहास रच दे।