ऋद्धिमान साहा को कंधे की यह चोट दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक कैच लेते हुए लगी थी। दर्द ज्यादा नहीं था तो इसके बाद वे आईपीएल में भी इस चोट के साथ ही खेलते रहे। जब दर्द बना रहा तो वे रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए। वहां फिजियो की लापरवाही की वजह से यह समस्या और गंभीर हो गई। अब उनका एक बड़ा ऑपरेशन होना है और कहा नहीं जा सकता कि मैदान पर उनकी वापसी कब तक होगी। साहा ने अपने ट्विटर पेज पर कहा है कि वह इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उन्होंने मजबूत तरीके से वापसी की उम्मीद जताई है।

खबर है कि इस चोट से साहा के आगे का करियर खतरे में पड़ सकता है। ऋद्धिमान साहा को अगले महीने सर्जरी के लिए इंग्लैंड जाना पड़ेगा। इस वजह से उन्हें इसी साल होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।
साहा को कंधे की चोट दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उस वक्त लगी थी जब वह एक कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे। चोट काफी हल्की थी और इसकी वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। उनके अफ्रीका दौरे से बाहर होने की वजह हैमस्ट्रिंग की समस्या थी। चूंकि आईपीएल के दौरान वह विकेट कीपिंग कर रहे थे इस वजह से उन्हें दूर से थ्रो नहीं फेंकने होते थे। इसी कारण से वह के में चोट के बावजूद आईपीएल में खेलते रहे लेकिन अब ये समस्या गंभीर हो गई है। ऋद्धिमान इस चोट से उबर कर जबरदस्त वापसी करें, इसके लिए माय नेशन की शुभकामनाएं।