नई दिल्ली। अमेरिका में खगोल विज्ञान (Astronomy) के भारतवंशी प्रोफेसर श्रीनिवास आर कुलकर्णी को खगोल विज्ञान में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें मिलीसेकंड पल्सर गामा-किरण विस्फोट सुपरनोवा और अन्य परिवर्तनीय या क्षणिक खगोलीय पिंडों की खोज के लिए जाना जाता है।