वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शुक्रवार को मिग-21 विमान में उड़ान भरी। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुलुर एयरबेस से एयर चीफ मार्शल धनोआ ने मिग-21 के टाइप 96 बेड़े के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इस दौरान उन्होंने एक उड़ान दो पायलटों के साथ जबकि तीन उड़ान अकेले भरी। साल 2017 में भी वायुसेना प्रमुख ने राजस्थान में अग्रिम एयरबेस उत्तरलाई से भी इसी जेट से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना में मिग विमानों का इस्तेमाल 1963 से ही हो रहा है। अब तक वायुसेना में 1200 मिग विमान शामिल किए गए। इस अवधि में वायुसेना ने मिग के अलग-अलग 480 विमानों, 200 पायलटों और 40 अन्य को खोया है। अब मिग-21 का उत्पादन पूरी तरह बंद हो चुका है। वायुसेना अब भी 113 मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही है।