विमान ने बीकानेर के पास नल एयरबेस से उड़ान भरी ही थी कि वह एक पक्षी से टकरा गया जिसके चलते यह दुर्घटना घटी। विमान एक अपने नियमित मिशन पर था। 

राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का एक मिग-21 बाइसेन विमान क्रैश हो गया। पायलट ने समय रहते पैराशूट से छलांग लगा दी थी। वह सुरक्षित है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को विमान ने बीकानेर के पास नल एयरबेस से उड़ान भरी ही थी कि वह एक पक्षी से टकराया जिसके चलते यह दुर्घटना घटी। विमान एक अपने नियमित मिशन पर था। वायुसेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वाइरी के आदेश दे दिए हैं। हाल के दिनों में मिग क्रैश होने की यह दूसरी घटना है।

Scroll to load tweet…

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी वायुसेना के हवाई हमले को नाकाम करते समय भी वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान क्षतिग्रस्त हो गया था। इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। विमान का मलबा पाकिस्तान में गिरा था। विंग कमांडर अभिनंदन को भी पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। हालांकि 48 घंटे में उनकी वतन वापसी हो गई थी। हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन ने अपना विमान क्रैश होने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था। 

मिग विमानों के क्रैश होने की घटनाएं बेहद आम हैं। करीब पांच दशक पुराने इन विमानों को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। 'फ्लाइंग कॉफिन' के तौर पर बदनाम इन विमानों को एचएएल द्वारा निर्मित देसी हल्के लड़ाकू विमान तेजस से बदलने की मांग की जा रही है।