Mothers Day 2024- मदर्स डे पर अगर आप अपनी मम्मी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो उन्हें किसी हिल स्टेशन की सैर कराएं। कुछ दिन के लिए उन्हें अपने लिए जीने का मौका मिलेगा और साथ ही मई की गर्मी में ठंडी हवा में घूमने का मौका मिलेगा।
Mothers day 2024 मां अपने बच्चों के लिए बहुत सी कुर्बानियां देती है। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का ख्याल रखती है। तो बच्चों का भी फ़र्ज़ है कि वो मां की खुशियों का ख्याल रखें। इस मदर्स डे (Mother's Day Gift ) अगर आप अपनी मां को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो उन्हें किसी खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए ले जाएं। आपकी मम्मी के लिए यह मदर्स डे यादगार बन जाएगा।
मदर्स डे पर मम्मी को ले जाए दार्जिलिंग (Darjeeling )
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग बहुत खूबसूरत है।यह हिल स्टेशन कंचनजंगा पर्वत श्रेणी की गोद में बसा हुआ है। दार्जिलिंग कुदरती खूबसूरती से भरपूर है। यहां पहुंच कर आपको चाय के बागान नजर आएंगे, हिमालय की चोटियां दिखेंगी, बर्फीली पहाड़ियां नजर आएंगी। टॉय ट्रेन में बैठकर आप दार्जिलिंग की खूबसूरती को देख सकते हैं।
मम्मी को ले जाएं गंगटोक की सुंदर वादियों में (Gangtok )
गंगटोक सिक्किम का सबसे बड़ा शहर है और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है यह शहर चारों ओर से बादलों से घिरा हुआ है। यहां से आपको कंचनजंगा की चोटी नजर आती हैं। गंगटोक में नाथुला पास भारत और चीन का बॉर्डर है। गंगटोक यात्रा में फायदा यह है कि भारत में रहकर आपको चीन के भी दीदार हो सकते हैं।
Mothers Day पर उत्तराखंड की ठंडी हवाओं से रूबरू कराएं मम्मी को
कम बजट में आप मम्मी को उत्तराखंड के कई इलाके दिखा सकते हैं जिसमें नैनीताल सबसे सस्ता और सुंदर है। नैनीताल पहाड़ और बर्फबारी के लिए जाना जाता है। नैनी झील में आप मम्मी की सुंदर फोटो क्लिक कर उन्हें एल्बम के रूप में भी गिफ्ट कर सकते हैं। नैनीताल की खासियत यह है कि आपको वहां रेंट पर 8 घंटे के लिए स्कूटर भी मिलता है जिस पर बैठकर आप मम्मी को नैनीताल की सैर करा सकते हैं।
दुनिया की जन्नत कश्मीर घुमाएं मम्मी को
कश्मीर में घूमने के लिए सैकड़ों जगह है। नेचर लवर को यह जगह बहुत अट्रैक्ट करती है। आप मम्मी को लेकर डल लेक जा सकते हैं जहां फ्लोटिंग मार्केट (Dal Lake Floating Market) उनके लिए एक नया अनुभव होगा। गुलमर्ग कश्मीर की ठंडी जगह में से एक है इसलिए जाने से पहले मम्मी का स्वेटर या जैकेट जरूर रखें।
हर मदर्स डे आप अपनी मम्मी को कुछ न कुछ गिफ्ट देते रहेंगे लेकिन मदर्स डे पर वेकेशन ट्रिप उनके लिए हमेशा यादगार रहेगी।
ये भी पढ़ें
गर्मी की हाय तौबा से बचने के लिए पहुंच जाइए Gulmarg की बर्फीली पहाड़ियों में...
Last Updated May 8, 2024, 7:31 PM IST