ट्रेवल डेस्क। समर वेकेशन में लोग अपनी फैमिली के साथ ठंडी जगह पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी फैमिली ट्रिप के लिए किसी हिल स्टेशन जा रहे हैं तो मनाली (Places to Visit in Manali )बेस्ट ऑप्शन है। मनाली की ऊंची घाटियां, झील, पहाड़, कुदरत की खूबसूरती नेचर लवर के लिए सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है। चलिए बताते हैं मनाली में कौन कौन सी खूबसूरत जगह है जहां आप घूम सकते हैं।

सोलंग घाटी (Solang Valley)

सोलांग घाटी का शुमार मनाली की खूबसूरत जगह में होता है। सोलांग घाटी चारों तरफ बर्फ से गिरी हुई है। यह टूरिस्ट पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग स्कीइंग ट्रैकिंग जॉर्बिग और घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं। यहां रहने के लिए होटल और रिसॉर्ट उपलब्ध है

 

रोहतांग पास (Rohtang Pass)
रोहतांग पास के लिए मई जून का महीना बेस्ट होता है। यहां दिल लुभाने वाले ग्लेशियर, शांत नदियां,  शानदार पहाड़ लोगों का दिल लुभाते हैं। रोहतांग जाने के लिए परमिट की जरूरत होती है क्योंकि यह एक सिक्योर्ड एरिया है।

 

जोगिनी झरना (Jogini WaterFall)
एडवेंचर पसंद करने वाले और नेचर लवर के लिए जोगिनी वॉटरफॉल अट्रैक्टिव जगह मानी जाती है। यह झरना 160 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस जगह तक पहुंचने में कई रेस्टोरेंट मिलेंगे जहां आप चाय और स्नेक्स का आनंद भी ले सकते हैं। मनाली की सबसे रोमांटिक जगह में एक जोगनी वॉटरफॉल को माना जाता है जिसे कपल्स बहुत पसंद करते हैं।


 

ओल्ड मनाली (Old Manali)
अगर आप घूमने के साथ-साथ शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो ओल्ड मनाली  जा सकते हैं जहां के कपड़े और चेरी फेमस है इसके अलावा ओल्ड मनाली में शानदार किस्म के कैफे और रेस्टोरेंट (Old Manali Cafe and Restaurants) है जहां आपको बेहतरीन खाना मिल सकता है। ओल्ड मनाली अगर आपको घूमना है तो किराए पर स्कूटर भी उपलब्ध है यहां।

 

भृगु लेक (Bhrigu Lake)
भृगु झील तक घास के मैदान से गुजर कर पहुंचना होता है इसलिए इसे भृगु झील घास मैदान भी कहा जाता है। दरअसल जहां मौजूद घास की तुलना स्विट्जरलैंड में पाई जाने वाली अल्पाइन घास के मैदान से की जाती है इसलिए यहां की घास भी बहुत मशहूर है। महर्षि भृगु के नाम पर यह झील है इसके बारे में यह कहा जाता है की सर्दियों में भी यह पूरी तरह से जमती नहीं है।

वैसे तो पूरा मनाली ही बहुत खूबसूरत है लेकिन हमने यहां पर आपको कुछ खास जगह के बारे में जानकारी दिया है जो मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं आपके पास अगर वक्त है तो मनाली की कई और जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े

मई की गर्मी में सिर्फ बर्फ देखना है तो पहुंच जाए Auli, भारत का Mini Switzerland है यह...