Vinesh Phoga: पेरिस ओलंपिक में करोड़ों भारतीयों को गहरा झटका लगा है। पेरिस ओलंपिक में एक भी मैच न हारते हुए फाइनल में पहुंची भारतीय चैंपियन विनेश फोगाट का फाइनल खेलने से पहले बाहर होना सबको अखर गया। पूरा देश स्तब्ध है।  खासतौर से कुश्ती के खेल में अपना फ्यूचर बना रहीं युवतियों और उनके कोच पर तो दुखों का पहाड़ टूट ही पड़ा है। मेरठ के कुश्ती कोच जबर सिंह सोम का कहना है कि विनेश फोगाट ने अपना तकरीबन 13 किग्रा. वेट कम किया था।

मेरठ के कोच ने विनेश फोगाट के बारे में क्या कहा?
वो 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं। ऐसे में ज्यादा वजन कम करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है कि रात में कुछ खा लेने की वजह से वजन बढ़ जाता है और फिर वो कुछ घंटे घटता नहीं है। शायद ही ऐसा कुछ विनेश के साथ भी हुआ है, क्योंकि विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा ही निकला है। 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी जिले में जन्मी विनेश फोगट एक भारतीय पहलवान हैं। वह पहलवान महावीर सिंह फोगट के छोटे भाई राजपाल की बेटी हैं।

गीता-बबिता फोगट की फैमिली से है ताल्लुक
प्रसिद्ध पहलवान गीता फोगट और बबीता कुमारी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली, वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।अपने चचेरे भाइयों की तरह उन्हें भी कुश्ती में आगे बढ़ने के लिए हरियाणा के अपने गांव में समुदाय से भारी दबाव और विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी योग्यता साबित करते हुए, फोगट ने भारत के नई दिल्ली में 2013 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 52 किलोग्राम श्रेणी में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 2013 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 51 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल भी जीता।

विनेश फोगाट ने कब-कब जीते गोल्ड मेडल?
2014 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान, विनेश ने महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 48 किलोग्राम श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। दोहा में 2015 एशियाई चैंपियनशिप में, फोगट ने जापान की युकी इरी से फाइनल हारने के बाद अपनी श्रेणी में रजत पदक जीता। लेकिन, रियो में 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान, विनेश घुटने की चोट के कारण चीन की सुन यानान से हार गईं। 26 वर्षीय पहलवान ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी की और महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता।

किससे की है शादी, क्या करता है पति?
दिसंबर 2018 में उन्होंने जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव के अपने लंबे समय के प्रेमी और साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की। सोमवीर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड मेडल विजेता भी हैं। उनका ऑफिसियल ट्विटर हैंडल @Phogat_Vinesh है और उनके आफिसियल फेसबुक पेज का नाम Vinesh Phogat है। वह इंस्टाग्राम पर भी यूजरनेम @vineshphogat के तहत सक्रिय हैं।

 


ये भी पढ़ें...
Paris Olympic: वेट ज्यादा होने पर क्या अपर वेट कैटेगरी में खेल सकता है प्लेयर? जानें रेसलिंग वेटिंग के रूल