Aadhar Card Update:  आधार कार्ड को अपडेट कराने के 2 प्रकार के प्रॉसेज हैं। पहला ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर और दूसरा नामिनेशन सेंटर के माध्यम से। आधार में एड्रेस चेंज करने के लिए इन दोनों तरीकों में से किसी एक को अपनाया जा सकता है। UIDAI आधार अपडेट  में आपकी सहायता के लिए यहां स्टेप बाई स्टेप डिटेल दिया गया है। जिसे फाॅलों करके आधार अपडेट कराया जा सकता है। 

Aadhar Card Update: ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार अपडेशन के लिए फाॅलों करें ये 9 स्टेप

  • 1. आधिकारिक UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं ।
  • 2. "My Aadhaar" टैब के अंतर्गत "अपना आधार अपडेट करें" शीर्षक वाले सेक्शन पर जाएं।  वहां डेमोग्राफी डेटा अपडेट करें और चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
  • 3. फिर लॉगिन पर क्लिक करें। आधार नंबर व कैप्चा कोड टाइप करके OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिली OTP टाइप करें। यह प्रॉसेज आधार अपडेट पोर्टल पर ले जाएगा।
  • 4. अगले पृष्ठ पर “एड्रेस अपडेट” पर क्लिक करें।
  • 5. इसके बाद, “अपडेट आधार ऑनलाइन” पर क्लिक करें।
  • 6. निर्देश पढ़ें, और "आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें" बटन पर क्लिक करें।
  • 7. "एड्रेस" ऑप्शन चुनें और "आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें" बटन पर क्लिक करें।
  • 8. अब अपडेट इन्फारमेंशन फिल करें। सभी डिटेल को बारीकी से चेक करें। फिर इंपॉर्टेन्ट डाक्यूमेंटअपलोड करें और अगले बटन पर क्लिक करें। अपडेट डिटेल्स को चेक करे पेमेंट करें और फिर “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • 9. 28 अंकों की एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) मिलेगी। एसआरएन को नोट कर लें क्योंकि आधार कार्ड अपडेशन की जांच करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी। आप रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Aadhar Card Update: डाक से घर बैठे मिलेगा अपडेट आधार कार्ड
जानकारी को अपडेट होने में आमतौर पर कुछ दिन लगते हैं। आप पोर्टल पर SRN का उपयोग करके अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति की जांच कर सकते हैं। यदि आपका अनुरोध स्वीकृत हो जाता है, तो आपको अपना अपडेट आधार कार्ड आपके एड्रेस पर डाक के माध्यम से पहुंच जाएगा। यदि किसी कारण से ये रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो आपको इसके लिए फिर से अप्लाई करना होगा। 

 

ये भी पढ़ें...
Covid-19: कोरोना के इस नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता-भारत के 2 राज्यों में तेजी बढ़ रहे पेशेंट-आप भी हो जाएं सतर्क