ATM सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर द्वारा एटीएम से कैस निकालने पर दिए जाने वाले इंटरचेंज फीस बढ़ाने की तैयारी में हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिसका मकसद फीस के मौजूदा रेट को से बढ़ाकर ATM बिजिनेस के लिए अधिक फंडिंग इंश्योर्ड करना है। इंटरचेंज फीस बैंक द्वारा पेमेंट किया जाने वाला एक फीस है, जो कस्टमर का कार्ड उस बैंक को जारी करता है, जहां ATM का उपयोग कैस निकासी के लिए किया जाता है। यह फीस ATM संचालित करने वाले बैंक को दूसरे बैंक के कार्डहोल्डर को सर्विस प्रोवाइड करने के लिए कंपशेंसन देता है।

ATM सर्विस प्रोवाइडर्स ने कितनी फीस बढ़ाने का दिया है प्रपोजल?
कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने का रिक्वेस्ट किया है। इस कदम का उद्देश्य ATM ऑपरेशन की फाईनेंसियल वैबिलिटी को बढ़ावा देना है। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट को कवर करने और देश भर में ATM सर्विस की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव जरूरी बताया गया है।

इस समय कितनी देनी पड़ती है फीस?
इससे पहले वर्ष 2021 में इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया था। फीस की अपर लिमिट 21 रुपये निर्धारित की गई थी। यह लगभग एक दशक में पहली बढ़ोत्तरी थी। ATM सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा फेस्ड की जाने वाली बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट को एड्रेस करने के लिए इसे इंट्रोडक्ट किया गया था। 

वर्तमान में ATM विड्रॉल की लिमिट कितनी है? 
वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु सहित 6 मेट्रो शहरों में सेविंग एकाउंट होल्डर्स को ATM पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन की अनुमति है। अन्य बैंक ATM से विड्राॅल के लिए कस्टमर पर मंथ 3 फ्री  विड्रॉल के हकदार हैं। इन लिमिट्स से परे प्रत्येक एक्स्ट्रा विड्रॉल के लिए फीस ली जाती है। 

RBI ने ATM सर्विस प्रोवाइडर के प्रपोजल काे कर रहा सपोर्ट
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक इंटरचेंज फीस बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है। ATM निर्माता AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टेनली जॉनसन ने उल्लेख किया कि कंपनी इस मुद्दे को लेकर RBI के संपर्क में है। यह ATM सर्विस प्रोवाईडर्स की चिंताओं को दूर करने की दिशा में केंद्रीय बैंक की पॉजिटिव रिस्पांस  का संकेत है।

कस्टमर पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो ग्राहकों को फ्री लिमिट से अधिक ATM विड्रॉल के लिए लगने वाली फीस से रूबरू होना पड़ेगा। इससे उन लोगों के लिए अधिक कास्ट आ सकती है जो अक्सर ATM से कैस निकालते हैं, खासकर यदि वे अपने बैंकों के अलावा किसी अन्य बैंक के ATM का उपयोग करते हैं। 

 

ये भी पढ़ें...
आइसक्रीम में निकली उंगली, कैसे और कहां कर घिनौने कृत्य की शिकायत,जानें