Ayushman Bharat Card 2024: आयुष्मान कार्ड मतलब 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य इलाज की गारंटी, लिहाजा इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक आयुष्मान भारत कार्ड गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज उपलब्ध कराता है। वर्तमान में पूरे देश में करीब 40 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। ये सरकारी योजना सबके लिए नहीं है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो ये स्टेप फाॅलों करें, 24 घंटे में आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।  

Ayushman Bharat Card 2024: किस स्टेट में बदली है आयुष्मान कार्ड की पात्रता?

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहले एक पात्रता लिस्ट जारी की जाती थी। 
  • लेकिन अब बिहार जैसे राज्यों में इसकी पात्रता राशन कार्ड तय कर दी गई है। 
  • अगर किसी का नाम राशन कार्ड में है तो वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है, वो भी मात्र 24 घंटे के अंदर। 

 

Ayushman Bharat Card 2024: क्या है आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रोसीजर?

  1. 24 घंटें में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
  2. राइट साइड में लॉगिन ऑप्शन में Beneficiary को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  3. मोबाइल नंबर डालने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करें। मोबाइल पर आई ओटीपी और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  4. Scheme में PMJY का चयन करके स्टेट चुनें। फिर सबस्किम में भी PMJY का चयन करें और फिर जिले का चयन करें। उसके बाद सर्च बार में जाकर आधार नंबर डालें।
  5. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलगी। उसमें से अपना नाम चुनें और वेरिफिकेशन के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद आपको फोटो अपलोड करनी होगी।
  6. फोटो लैपटॉप या मोबाइल एप से क्लिक करनी होगी। फिर ओटीपी, पिन कोड जैसी जानकारी डालनी होगी।
  7. सबमिट करने के बाद 24 घंटे के बाद आप फिर से इसी तरह लॉगिन करके चेक करें।
  8. यदि बन जाएगा तो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। इसी तरह ayushman app के जरिए भी इसी तरह लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

 
ये भी पढ़ें...
NEET UG 2024 Exam Tomorrow: बायो ब्रेक रूल्स से ड्रेस कोड तक- देखें क्या-क्या हैं इंपार्टेंट गाइडलाइन?