Fixed Deposit Scheme: आज के दौर में सेविंग स्कीमों की भरमार सी हो गई है। डाकघर से लेकर बैंक तक और म्युच्युल फंड से लेकर एसआईपी तक सेविंग स्कीम चला रहे हैं। जिससे कई बार लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है कि आखिर वह अपनी गाढ़ी कमाई इन्वेस्ट करें तो कहां करें? किस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है? चूंकि नए फाईनेंसियल ईयर में RBI ने रेपो रेट में कोई चेंजिंग नहीं की है। जिससे रेपो रेट अभी भी 6.5% पर बना हुआ है। जिससे बैंकों को ग्राहको को अपनी मनमोहक स्कीमों के जरिए अपनी तरफ खीचने का सुनहरा अवसर मिल गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी (HDFC) जैसे दिग्गज बैंकों की स्कीमें मनमोहक हैं।

1. एसबीआई मोड्स (SBI MODS) स्कीम क्या है?

  • SBI MODS स्कीम के तहत मिनिमम 10,000 रुपये परंतु मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई बाध्यता नहीं है। ये Account SBI की ऑनलाइन पोर्टल पर खोला जा सकता है।
  • SBI मोड्स में इन्वेस्ट करने के बाद 1000 के मल्टीपल में कभी भी बिना कोई चार्ज दिए पैसा निकाला जा सकता है, वो भी जमा पैसों पर बिना ब्याज (Interest) कटौती के।
  • SBI मोड्स स्कीम के तहत सामान्य ग्राहक को 7 से 45 दिन के पीरियड तक 3%  तो सीनिरयर सिटिजन को  3.50% ब्याज (Interest) मिलेगा।
  • 46 दिनों से 179 दिनों वाले फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में सीनियर सिटिजन को 5% तो सामान्य नागरिकों को 4.50% ब्याज (Interest) मिलेगा।
  • 180 से 210 दिनों के बीच के इन्वेस्टमेंट पर सीनियर सिटिजन को 5.7% और सामान्य नागरिक को 5.25% ब्याज (Interest) मिलता है।
  • 1 साल पर सीनियर सिटिजन को 7.30%, तो सामान्य नागरिक को 6.80%,  2साल पर वरिष्ठ नागरिक 7.50%, सामान्य नागरिक को 7% ब्याज मिलेगा।
  • 3 से 5 साल तक की फिक्क्स डिपॉजिट पर सीनिरयर सिटिजन 7%  तो सामान्य नागरिको को 6.50% इंटरेस्ट दिया जा रहा है।
  • 5 से 10 साल पर वरिष्ठ नागरिक को 7.50%, जबकि सामान्य नागरिक को 6.50% ब्याज मिल रहा है। 

 

2. PNB की  फिक्स डिपॉजिट पर क्या है इंटरेस्ट रेट?

  • पंजाब नेशनल बैंक  (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 12 अप्रैल 2024 से ब्याज दर (Interest Rate) में कुछ बदलाव किया है।
  • 180 से 210 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटिजन को 6.8% और सामान्य नागरिक को 6.5% इंटरेस्ट दिया जा रहा है। 
  • 1 साल पर सीनियर सिटिजन को 7.55%  और सामान्य नागरिक को 7.25% ब्याज दिया जा रहा है। 
  • 400 दिनों पर वरिष्ठ नागरिक को 8.5% और सामान्य नागरिक को 7.3% इंटरेस्ट मिल रहा है। 
  • 400 दिनों से 2 साल तक की अवधि पर सीनियर सिटिजन को 7.6% सामान्य नागरिक को 7.3% ब्याज मिलता है।
  • 3 साल से 1205 दिनों पर सीनियर सिटिजन को 7%  तो सामान्य नागरिक को 6.5% ब्याज मिलता है। 

 

3. HDFC बैंक का इंटरेस्ट रेट?

  • HDFC ने भी सामान्य नागरिकों से 0.5% अधिक ब्याज सीनियर सिटिजल को फिक्सड डिपॉजिट पर दे रहा है।
  • एक साल लेकर 15 महीने से कम के समय पर 7.60% ब्याज एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा है। 
  • 2 साल एक महीने पर 7.50% और 3 साल एक दिन की अवधि पर भी 7.50% का ही ब्याज दिया जा रहा है। 

 


ये भी पढ़ें...
Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: EX एयरफोर्स चीफ की Wife का नाम Voter List से कटा- ऐसे चेक करें अपना नाम