नई दिल्ली। हर व्यक्ति के जीवन में बैंकों का महत्व बहुत अधिक होता है। लोग बैंक में कैस जमा करते हैं, चेक जमा करते हैं, पैसे निकालते हैं, एफडी कराते हैं और कई तरह की सर्विस का लाभ उठाते हैं। कई बार किसी पेमेंट के लिए आपको बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की भी जरूरत पड़ती है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बैंक से बहुत काम होता है, जैसे उन्हें अक्सर अपना कैश जमा कराना होता है या चेक जमा कराना होता है या DD बनवाना होता है। अगर आप भी ऐसे लोगों की कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किस दिन बैंक खुला रहता है और कब बंद रहता है। अगस्त के आने वाले 21 दिनों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

आज 10 अगस्त को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं। इसके अलावा बैंक 8 दिन और रहेंगे बंद 

  • 11 अगस्त:  रविवार की छुट्टी
  • 13 अगस्त:  देशभक्ति दिवस के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शहरों में बैंक बंद
  • 18 अगस्त: रविवार की छुट्टी
  • 19 अगस्त: रक्षाबंधन के अवसर पर सभी शहरों में बैंक बंद
  • 20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर सभी शहरों में बैंक बंद
  • 25 अगस्त: रविवार की छुट्टी
  • 26 अगस्त: जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शहरों में बैंक बंद

छुट्टियों के हिसाब से बनाएं प्लान 
जब बैंक बंद होगा तो आप ऑनलाइन बैंकिंग की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वो काम नहीं हो पाएंगे जिसके लिए बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक की छुट्टियों के हिसाब से प्लान बनाएं। अगर आप किसी काम से घर से निकलने की सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले ऊपर दी गई लिस्ट जरूर चेक कर लें।


ये भी पढ़ें...
इस स्वतंत्रता दिवस से पहले स्कूली बच्चों को मिलेगा खास तोहफा, चेक डिटेल्स