15 Day Bank Closed: सितंबर का महीना आने वाला है और इस बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी की है। RBI के छुट्टी कैलेंडर 2024 के अनुसार सितंबर महीने में देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्राइवेट और सरकारी बैंकों में कुल 15 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में नेशनल और लोकल अवकाश के साथ-साथ रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। इसलिए अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

यहां सितंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 सितंबर: रविवार
  • 4 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेवा तिरुभाव तिथि (गुवाहाटी)
  • 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)
  • 8 सितंबर: रविवार
  • 14 सितंबर: दूसरा शनिवार, पहला ओणम (कोच्चि, रांची और तिरुवनंतपुरम)
  • 15 सितंबर: रविवार
  • 16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)
  • 17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)
  • 18 सितंबर: पंग-ल्हाबसोल (गंगटोक)
  • 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू और श्रीनगर)
  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
  • 22 सितंबर: रविवार
  • 23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी का जन्मदिन (जम्मू और श्रीनगर)
  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार
  • 29 सितंबर: रविवार

स्टेटवाइज छुट्टियों का डिटेल
आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होती। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अलग-अलग राज्यों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसे आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। ये लिस्ट राज्य के त्योहारों और अन्य छुट्टियों के अनुसार अलग-अलग होती है।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज के बेनीफिट क्या हैं?
बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहकों को अपनी सभी बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से आप छुट्टियों के दौरान भी अपने सभी महत्वपूर्ण काम निपटा सकते हैं। आजकल बैंकिंग की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, इसलिए आप घर बैठे ही अपने सभी बैंकिंग कार्य कर सकते हैं।सितंबर 2024 के दौरान बैंकों की छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और अपने बैंकिंग कार्यों को समय पर पूरा कर लें।

 


ये भी पढ़ें...
UPS: गवर्नमेंट एंप्लाई और उनके फैमिली को कितना मिलेगा सुनिश्चित पेंशन का लाभ, चेक डिटेल!