Best Scooter Under 80,000: अब ज्यादातर लोग कर या फिर बाइक खरीदना पसंद करते हैं लेकिन अभी भी स्कूटर चलाने वालों की संख्या कम नहीं है ऐसे में हम आपके लिए वह पांच स्कूटर लेकर आए हैं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यूटिलिटी डेस्क। एक तरफ जहां देश में कार और बाइक खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो अभी भी एक वर्ग ऐसा है जो स्कूटर चलाने में विश्वास करता है। वैसे तो हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा खरीदे जाना वाली बाइक है लेकिन जब बात स्कूटर की आती है तो लोग सच में पड़ जाती है कि देश में कौन सा स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए 80000 के अंदर बिकने वाले इंडिया के टॉप स्कूटर लेकर आए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं तो चलिए बिना देरी के बता ही देते हैं।
1) Honda Activa स्कूटर लोगों की पहली पसंद
Honda Activa लोगों को खूब पसंद आता है। यह बिक्री के मामले में नंबर वन स्थान रखता है। अप्रैल महीने की बिक्री देखें तो कंपनी ने 2,60,300 यूनिट बेची हैं। इसकी बिक्री में भी 5.71 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके दो मॉडल इंडिया में अवेलेबल है जिसमें होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) और होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) दोनों की कीमत 76000 से शुरू होकर 88000 के बीच में है।
2) TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) का देश में बोलबाला
टीवीएस जूपिटर ग्राहकों द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है। अप्रैल महीने की बिक्री में नजर डाले तो टीवीएस ने 77087 यूनिट की बिक्री की है जो सालाना तौर पर 30% तक बढ़ी है। ये स्कूटर 124.8 सीसी इंजन के साथ आता है। जो 8.3पीएस का पॉवर,10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 86,405 रुपए से शुरू होती है।
3) Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) बिक्री में तीसरे नंबर पर
जब बात स्कूटर की आती है तो तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस का नाम आता है। इसे भी लोगों ने जमकर खरीदा है अप्रैल महीने की सेल पर नजर डालें तो सुजुकी ने इस मॉडल की 610972 यूनिट बेची है। इस स्कूटर 125 सीसी इंजन दिया गया है। जो 8.7 पीएस पॉवर, 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जो शानदार माइलेज देता है। Suzuki Access की कीमत 80-86 हजार के बीच है।
4) Ola Electric S1 (ओला इलेक्ट्रिक एस1)
देश में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खूब पसंद किया जा रहे हैं। चौथे नंबर पर देश की पहली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने s1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार बिक्री की है। यह आंकड़ा लगभग 33965 यूनिट रहा जो चौथा सबसे हाईएस्ट नंबर है। इसकी कीमत ₹87,524 है।
5) TVS Ntorq 125 (टीवीएस एनटॉर्क)
टीवीएस एनटॉर्क 3411 यूनिट बिक्री के साथ पांचवी नंबर पर रहा। यह स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रहा है आप 80 हजार के अंदर इसे कई सारे लेटेस्ट फीचर के साथ घर ला सकते हैं। ये कई वेरिएंट में आपको मिल जाएगा। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹75,780 से शुरू होती है।
Last Updated May 21, 2024, 11:49 AM IST