Blue Aadhar Card For Children: जिस तरह केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ठीक उसी तरह बच्चों का भी आधार कार्ड लगता है,हालांकि ये वयस्क नागरिकों से थोड़ा लगता है। सरकार के आदेश के मुताबिक 1-5 साल के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाना (Blue Aadhar Card) बेहद जरूरी है। नहीं तो किसी भी सरकारी में परेशानी हो सकती है। ऐसे में जानेंगे कि आप 5 साल से छोटे बच्चे का ब्लू आधार कैसे और कहां बनवा सकते हैं। 

1) क्या होता है ब्लू आधार कार्ड ? (What is Blue Aadhar Card)

जिस तरह से देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड है। ठीक उसी तरह से 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू आधार लाया गया है। नॉर्मल आधार में 16 डिजिट नंबर होते हैं तो ब्लू आधारमें 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। ये आधार तभी तक मान्य रहता है। जब तक बच्चा 5 साल का ना हो। इसके बाद सामान्य आधार ही मान्य होंगे। 

2) ब्लू आधार कार्ड बनवाने के डॉक्यूमेंट (Blue Aadhar Card Document)

बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण कागज होना जरूरी है। जिसमें बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होती हैं। 

3) कैसे करें ब्लू आधार कार्ड के लिए अप्लाई? (How to Apply for Blue Aadhar Card Online)

  • ब्लू आधार बनवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा।
  • साइट खुलते ही सामने कई ऑप्शन मिलेंगे जहां से Blue Aadhar Card पर क्लिक करें।
  • सामने नया टैब खुलते ही मांगी डिल्टेस को सावधानी पूर्वक भरके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद नया टैब खुलाग जहां आपकी डेमोग्रापिक डिटेल्स मांगी जाएंगी। जिसे भी फिल कर अपॉइनमेंट बुक करें। 
  • जैसे ही ये करेंगे तो आपको एक डेट मिलेगा कि किसी स्लॉट और डेट पर आधार कार्ड ऑफिस जाना होगा। वहां पर जाने पर आधार कार्ड वेरिफिकेशन होगा। अगर इसमें सबकुछ सही पाया जाता है तो बच्चे का ब्लू आधार कार्ड तैयार हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें-इस राज्य में किसानों के लिए बन रहा स्पेशल कार्ड- आधार की तर्ज पर करेगा काम- जाने रजिस्ट्रेशन डेट एवं प्रॉसेस

ये भी पढ़ें-  अगर आपके पास है 10 साल पुराना आधार कार्ड- तो तुरंत करा लें फ्री में अपडेट- वर्ना होगा नुकसान-ये है लास्ट डेट