BSNL जल्द ही 5G सेवा शुरू करने जा रही है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5G वीडियो कॉल का ट्रायल किया। सरकार ने BSNL को पुनर्जीवित करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है।
BSNL 5G Service: BSNL की 5G सर्विस शुरू होने में अब ज्यादा देरी नहीं है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही पूरे देश में 5G सर्विस का टेस्ट करने जा रही है। जहां एक तरफ कंपनी पूरे देश में अपनी 4G सर्विस शुरू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने 5G की तैयारी भी कर ली है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर वीडियो कॉल करने का एक वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी सरकार ने BSNL को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले महीने पेश किए गए बजट में सरकारी टेलीकॉम कंपनी के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया है।
BSNL 5G शुरू करने की तैयारी
BSNL तब से चर्चा में है, जब से प्राईवेट टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाए हैं। पिछले एक महीने में लाखों यूजर्स ने अपना नंबर BSNL 5G में पोर्ट कराया है। गर्वनमेंट टेलीकॉम कंपनी फिलहाल 2जी और 4जी सेवाएं दे रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 4जी सेवा कुछ टेलीकॉम सर्किल में ही शुरू की है। BSNL के ज्यादातर यूजर्स को नेटवर्क कनेक्टिविटी की शिकायत है, जिसकी वजह से 85 फीसदी से ज्यादा यूजर्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं।
Connecting India!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 2, 2024
Tried @BSNLCorporate ‘s #5G enabled phone call.
📍C-DoT Campus pic.twitter.com/UUuTuDNTqT
सेंट्रल गर्वनमेंट मिनिस्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने BSNL 5G इनेबल्ड कॉल ट्रायल करने की बात कही है और BSNL को टैग किया है। BSNL की 5G सेवा का यह ट्रायल सी-डॉट कैंपस में किया गया है।
ट्रायल के लिए मिले किन कंपनियों के मिले प्रस्ताव?
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार BSNL की 5G सर्विस के ट्रायल के लिए कई कंपनियों से प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, लेखा वायरलेस, सुक्था कंसल्टिंग, कोरल टेलीकॉम, अमंत्य टेक्नोलॉजीज, वेलेमनी, W4S लैब्स, VVDN, गैलोर नेटवर्क्स, भारत RN कंसोर्टियम आदि शामिल हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी को ट्रायल करने का प्रस्ताव नहीं मिला है।
BSNL की 5G सर्विस का कहां होगा ट्रायल?
BSNL की 5G सर्विस का ट्रायल दूरसंचार विभाग की एजेंसी C-डॉट के कैंपस में किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 5G सर्विस शुरू करने के लिए BSNL को 700 मेगाहर्ट्ज, 2200 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड अलॉट किए हैं। फिलहाल BSNL700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर 5G सर्विस का ट्रायल कर रहा है।
ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: सिम खरीदने के रूल हुए चेंज, अब ईमेल पर मिलेगी OTP, EKYC अनिवार्य
Last Updated Aug 3, 2024, 2:55 PM IST